इन श्रेणियां के लिए होंगे आवेदन कन्या महाविद्यालय भीलवाड़ा में स्नातक स्तर प्रवेश प्रक्रिया के नोडल अधिकारी प्रोफेसर सीमा गौड़ ने बताया कि महाविद्यालय में प्रथम चरण के दस्तावेज सत्यापन एवं फीस जमा करने का कार्य पूर्ण हो चुका है। दस्तावेज सत्यापन के आधार पर रिक्त सीटों की संभावनाओं को देखते हुए बीएससी गृह विज्ञान, बीएससी गणित तथा बीकॉम में प्रथम सेमेस्टर में सभी श्रेणियों के लिए पुनः आवेदन मांगे गए हैं।
स्नातक कला वर्ग में अनुसूचित जनजाति तथा आर्थिक पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए तथा बीएससी बायोलॉजी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक पिछड़ा वर्ग श्रेणियां के लिए ऑनलाइन आवेदन खोले गए हैं। हमीरगढ़ के स्नातक स्तर के प्रवेश नोडल अधिकारी सुधा नवल ने बताया कि महाविद्यालय में सभी श्रेणियों की रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकते हैं। गंगापुर के नोडल अधिकारी सुखपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला संकाय में अनुसूचित जाति तथा विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।