scriptमारवाड़ी अपनी कर्मठता से राजस्थान की गौरवशाली परंपरा का दे रहे परिचय : शर्मा | Patrika News

मारवाड़ी अपनी कर्मठता से राजस्थान की गौरवशाली परंपरा का दे रहे परिचय : शर्मा

वडोदरा में राजस्थानी समाज की ओर से राजस्थान के सीएम का सम्मान समारोह वडोदरा. गुजरात प्रवास के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सोमवार को वडोदरा में राजस्थानी समाज की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शर्मा ने समारोह मे उपस्थित प्रबुद्ध जनों का शुभाशीष प्राप्त कर उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि […]

May 05, 2025 / 10:31 pm

Rajesh Bhatnagar

वडोदरा में राजस्थानी समाज की ओर से राजस्थान के सीएम का सम्मान समारोह

वडोदरा. गुजरात प्रवास के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सोमवार को वडोदरा में राजस्थानी समाज की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शर्मा ने समारोह मे उपस्थित प्रबुद्ध जनों का शुभाशीष प्राप्त कर उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विश्व के हर कोने में मारवाड़ी आज अपनी कर्मठता, व्यावसायिक कुशलता व दूरदर्शिता से राजस्थान की गौरवशाली परंपरा का परिचय दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत रहते हुए वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के निवासियों के लिए जलापूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में नर्मदा नदी के जल को प्रदेश के सूखाग्रस्त क्षेत्रों तक पहुंचाने का अभूतपूर्व कार्य किया।
शर्मा ने इस अवसर पर राजस्थान एवं गुजरात की ऐतिहासिक परंपराओं, सांस्कृतिक विरासत एवं आर्थिक संबंधों के साथ ही राजस्थान सरकार की ओर से दोनों राज्यों के मध्य व्यापारिक एवं सामाजिक संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए किए जा रहे महत्वपूर्ण प्रयासों की जानकारी दी।
समारोह में राजस्थानी समाज की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का माला और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। गुजरात विधानसभा के मुख्य सचेतक बालकृष्ण शुक्ल, महापौर पिंकी सोनी, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश सोनी आदि भी समारोह में मौजूद थे।

Hindi News / मारवाड़ी अपनी कर्मठता से राजस्थान की गौरवशाली परंपरा का दे रहे परिचय : शर्मा

ट्रेंडिंग वीडियो