विद्या बालन को फिल्म ‘पा’ का ऑफर
यह घटना तब की है जब विद्या बालन को फिल्म ‘पा’ का ऑफर मिला था। उस समय फिल्म के लिए उनका चयन करना किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था। दरअसल इस फिल्म में विद्या को अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाना था, जबकि उनके साथ फिल्म में उनके बेटे के रोल में अभिषेक बच्चन थे, जो कि एक बड़ा सवाल बन गया था। कुछ लोगों का कहना था कि उम्र में इतने बड़े अंतर के बावजूद इस जोड़ी को दर्शकों द्वारा कैसे स्वीकार किया जाएगा।
अमिताभ बच्चन की ‘मां’ बनी थीं विद्या बालन
बता दें कि कई लोगों ने तो ये तक कह दिया था कि अगर विद्या इस रोल को करती हैं तो उनका करियर खत्म हो जाएगा। विद्या ने बताया कि शुरुआत में वे इस चुनौतीपूर्ण रोल को लेकर काफी संकोच कर रही थीं। उन्होंने फिल्म के ऑफर को पहले तो ठुकरा दिया था, लेकिन फिर जब उन्होंने स्क्रिप्ट को कई बार पढ़ा और उसके बाद भी एक्टर के रूप में अपने अंदर की आवाज सुनी, तो उन्होंने इसे करने का फैसला किया।
कहा- सबने वार्न किया था लेकिन…
विद्या ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे फिल्म में काम करने को लेकर बहुत प्रेशर था। जब मैंने इस रोल के बारे में सुना तो मैंने सोचा कि ये बहुत अजीब लगेगा। लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि ये एक बहुत ही अलग और बेहतरीन अनुभव होगा। मैं जानती थी कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अभिषेक जैसे बड़े स्टार्स हैं, लेकिन फिर भी मैंने अपने दिल की सुनी।’ फिल्म ‘पा’ के बारे में विद्या ने ये भी बताया कि शुरुआत में उन्हें ये महसूस हुआ कि दर्शकों का रिएक्शन क्या होगा, लेकिन टीम के समर्थन और आत्मविश्वास ने उन्हें इस जोखिम को उठाने के लिए प्रेरित किया और जब फिल्म रिलीज हुई, तो यह एक सुपरहिट साबित हुई, जिससे विद्या का करियर और भी मजबूत हुआ।
करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक
आज फिल्म ‘पा’ उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है, और इसे उनकी एक्टिंग का एक बेहतरीन उदाहरण माना गया है। विद्या का कहना है कि ये अनुभव उन्हें हमेशा याद रहेगा, क्योंकि उन्होंने अपने डर को जीतकर एक शानदार और अनोखा किरदार निभाया। फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव और रिस्क लेने की जरूरत को समझते हुए, विद्या बालन ने साबित किया कि अगर आप दिल से किसी काम को करना चाहते हैं, तो बाकी सारी आवाजों को नजरअंदाज करना जरूरी होता है।