अफीम डोडा तस्करों की लग्जरी जीप को मांडल पुलिस ने मांडल कस्बे में सोमवार रात मुठभेड़ करके रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कस्बे में मुख्य बाजार में जाने वाले मार्ग के विकट मोड़ पर तस्करों की जीप फंसी तो पुलिस जीप में सवार थानाप्रभारी विक्रम सेवावत व कांस्टेबल महावीर सिंह तुरंत नीचे उतर एक्शन में आ गए। कांस्टेबल शैतानसिंह ने पीछे से दोनों को कवर किया।
भीलवाड़ा•Jul 30, 2025 / 12:37 pm•
Narendra Kumar Verma
Hindi News / Videos / News Bulletin / मांडल में पुलिस का तस्करों से सामना: एसएचओ ने पहलें दी चेतावनी, नहीं रूके तो टायर पर किया फायर