26 जुलाई को भाग्य का फैसला
आराम से किया मतदान
युवा मतदाता निशा अहिरवार ने बताया कि मैंने पहली बार ग्राम पंचायत बलेह में अपने मत को प्रयोग किया है। यहां पर बहुत अच्छी व्यवस्था है और लाइन भी नहीं लग रही है। आराम से आओ और अपने मत का प्रयोग करो। पेपरलेस चुनाव होने की वजह से समय भी कम लग रहा है।ऐसे हुई पूरी प्रक्रिया
-पेपरलेस चुनाव में दस्तावेज प्रपत्रों का उपयोग नहीं किया गया।-कर्मचारी जो प्रपत्र हाथ से भरते थे, उसकी जगह लैपटाप में सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रक्रिया पूरी कराई गई।
-सॉफ्टवेयर ऑफलाइन था ताकि इंटरनेट कनेक्शन बाधित होने या नेटवर्क की समस्या के चलते काम प्रभावित न हो सके।
-चुनावी प्रक्रिया के दौरान समय की बचत हुई।
-मतदाताओं के लिए इलेक्ट्रानिक पैड का उपयोग किया गया और हस्ताक्षर करने के लिए इलेक्ट्रानिक पेन का उपयोग किया गया।