नामांत्रण के 200 से ज्यादा प्रकरण लंबित, वजह पोर्टल में तकनीकी खराबी
-कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के साथ की बैठक, शासन को पत्र लिखने की कही बात


दमोह. कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में हुई बैठक में नामांत्रण, भूमि आवंटन व सीमाकंन जैसे लंबित प्रकरणों को समय सीमा के भीतर निपटाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार मौजूद रहे। बैठक के दौरान बताया गया कि २.० के अंतर्गत तकनीकी समस्या सामने आ रही है। इससे नामांत्रण के प्रकरण नहीं निपट पा रहे हैं। बताया गया कि कभी पटवारी की रिपोर्ट में पोर्टल फंस रहा है।
तो कही प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी के आदेश जारी होने के बीच पोर्टल फंस रहा है। जिले भर में नामांत्रण के लगभग २०० प्रकरण लंबित होना बताए। कलेक्टर कोचर ने कहा कि इस संबंध में शासन को पत्र लिखा जाएगा। इधर, भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों और स्वामित्तव योजना वाले प्रकरणों को समय सीमा में निपटाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
-चार घंटे तक चली बैठक
कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक सुबह ११ बजे से शुरू हो गई थी। बैठक दोपहर तीन बजे तक चली। राजस्व अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कलेक्टर ने फील्ड पर आ रही परेशानियों को जाना। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली को भी अधिकारी गंभीरता से लें। साथ ही सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को गंभीरता से दूर करें।
Hindi News / News Bulletin / नामांत्रण के 200 से ज्यादा प्रकरण लंबित, वजह पोर्टल में तकनीकी खराबी