सिरोही. पीजी कॉलेज में पौधारोपण करते जनप्रतिनिधि व अन्य।
सिरोही . राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत बुधवार को सिरोही के राजकीय पीजी कॉलेज के विज्ञान परिसर में भाजयुमो व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अजय शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश माली व भाजयुमो जिला महामंत्री अनिल प्रजापत समेत अन्य के आतिथ्य में हुआ। इस दौरान भाजुयमो कार्यकर्ताओं व एनएसएस व अन्य विद्यार्थियों ने उत्साह से पौधे लगाए। कार्यक्रम के तहत कॉलेज के विज्ञान परिसर में दो चरणों में करीब 350 पौधे लगाकर उनको बड़ा होते तक देखभाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम के तहत पूरे परिसर में छायादार व फलदार पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में प्राचार्य ने कहा कि आज लगाया गया पौधा कल का जीवनदायक वटवृक्ष बन सकता है। पौधारोपण न केवल एक पर्यावरणीय जिमेदारी है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के प्रति हमारा कर्तव्य भी है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया।
पेड़-पौधे प्रकृति का शृंगार
भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति का शृंगार है। पेड़ हमारे जीवनदाता है, इसलिए हमारा दायित्व है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्रकृति का कर्ज अदा करें। गोयली व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश माली ने पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान से आमजन में जागरुकता आई है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम पांच पौधे लगाकर बड़े करने चाहिए। प्रतिपक्ष नेता मगन मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष चिराग रावल, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र माली, भाजयुमो जिलामंत्री विक्रम सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मयंक मालविया, गोविंद माली, किसान मोर्चा के भंवर माली, राहुल गुप्ता, प्रकाश मेघवाल ने अभियान को सराहा।
पौधरोपण से ही आएगी धरती पर खुशहाली, लिया संकल्प
सिरोही. जिले के मंडार में विद्यालय परिसर में पौधरोपण करते विद्यार्थी।मंडार. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत मंडार के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार सुबह प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद मीणा व सहायक प्राचार्य चेतन कुमार वाणिका की अगुआई में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान बूंदाबांदी के बीच सभी शिक्षकों व छात्राओं ने विद्यालय परिसर में नीम, शीशम, वट, उंबरा, सेमल, गुलमोहर, सीताफल, करजी, अशोक, जंगल जलेबी सहित छायादार, फलदार तथा औषधि युक्त 150 पौधे लगाए एवं 1100 पौधे लगाने का संकल्प लिया। पौधे वृक्ष मित्र विशाल मेघवाल, पोपट लाल तथा गुलाब कुमार की ओर से उपलब्ध करवाए।
इस अवसर पर प्राचार्य मीणा ने कहा कि पेड़ मानव जीवन का आधार है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगा उसे बड़ा करना ही चाहिए। बारिश वहां होती है, जहां पेड़ों की हरितिमा रहती है। पेड़ ही पानी से भरे बादलों को आमंत्रण देते है, जब वे खुश होकर पानी बरसाते है। सहायक प्राचार्य वाणिका ने कहा कि पौधारोपण से हरितिमा तथा हरितिमा से ही खुशहाली संभव है। बालिकाओं ने अपने घर तथा खेतों पर भी पौधे लगा उनको बड़ा करने का संकल्प लिया।
इस दौरान प्राचार्य, सहायक प्राचार्य, अध्यापक कन्हैयालाल, कुलदीप कुमार जोशी, रमेश पुरोहित, सतीश जोशी, दिनेश सुथार, वृक्ष मित्र विशाल मेघवाल, पोपटलाल, गुलाब कुमार, छात्र अक्षय कुमार, अमित कुमार, विनोद कुमार, अनमोल कुमार, महेंद्र कुमार, विपुल कुमार, वसंत कुमार, गोपाल कुमार, हरीश सिंह, जयेश कुमार, सुनील कुमार, छात्रा नीतू कुमारी, छाया कुमारी तथा कोमल कुमारी व अन्य ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में पत्रिका के सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियानों की प्रशंसा की।
नया सानवाड़ा. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूना सानवाड़ा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रधानाध्यापक केशव त्रिवेदी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें फलदार और छायादार 101 पौधे लगाए। ईको क्लब प्रभारी अर्जुन सिंह और जगवीर के सानिध्य में बच्चों ने विद्यालय में पौधारोपण किया। प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया और उनके सार-संभाल की जिमेदारी दी गई। इस अवसर पर नैनाराम गरासिया, नरपतसिंह दहिया, चेनाराम, पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह दहिया, मदन सिंह, करणसिंह सिसोदिया, प्रतापराम पटेल, देवाराम, विद्यालय स्टाफ से दशरथ सिंह, पूनम फौजदार आदि उपस्थित थे।
Hindi News / News Bulletin / धरा को हरा-भरा करने के लिए उठे सैकड़ों हाथ, भावी पीढ़ी को समझाया पेड़ों का महत्व