scriptफतेहपुर में साम्प्रदायिक तनाव, मकबरा स्थल पर घुसपैठ और तोड़फोड़ में 160 पर एफआईआर | Patrika News
समाचार

फतेहपुर में साम्प्रदायिक तनाव, मकबरा स्थल पर घुसपैठ और तोड़फोड़ में 160 पर एफआईआर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने फतेहपुर के मकबरा स्थल पर जबरदस्ती घुसने और तोड़फोड़ करने के मामले में कार्रवाई की है। यूपी पुलिस ने इस घटना में शामिल 10 नामजद और 150 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मामला दर्ज किया है।

Aug 12, 2025 / 08:27 am

Aman Pandey

फतेहपुर मकबरा विवाद यूपी पुलिस एक्शन मकबरा तोड़फोड़ मामला communal tension Fatehpur Uttar Pradesh police FIR मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति Fatehpur violence news बीएनएस धारा 190 191 Public Property Damage Act यूपी पीएसी तैनाती

फतेहपुर में उपद्रवियों को चिह्नित कर अभियोग पंजीकृत कराए जाने के के बारे में जानकारी देते एसपी।PC: Fatepur police

फतेहपुर पुलिस ने इस कार्रवाई के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विवादित मकबरा स्थल पर जबरदस्ती घुसने और तोड़फोड़ करने वाले 10 नामजद तथा 150 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर विधिसंगत कार्यवाही की जाएगी।
यूपी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 190, धारा 191(2), धारा 191(3), धारा 301, धारा 196, आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 1932: धारा 7, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984: धारा 2 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984: धारा 3 के तहत केस दर्ज किया है।

जानें पूरा मामले

एफआईआर के अनुसार, 11 अगस्त 2025 को सुबह करीब 11 बजे, मंगी मकबरा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात था। इस दौरान मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति ने मकबरे को मंदिर बताते हुए वहां पूजा-दर्शन के लिए जुलूस निकालने का ऐलान किया था।

उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की

जुलूस में शामिल अभिषेक शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, आशीष त्रिवेदी, पप्पू सिंह चौहान, प्रशून तिवारी, रितिक पाल, विनय तिवारी (सभासद), पुष्पराज पटेल, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, और देवनाथ धाकड़े सहित लगभग 150 अज्ञात लोगों ने लाठी, डंडे, और झंडे लेकर मकबरे की बैरिकेडिंग तोड़ दी। पुलिस ने उन्हें रोकने और समझाने की कोशिश की, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और मकबरे के अंदर बनी मजारों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से स्थानीय मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।

मकबरा तोड़फोड़ के आरोपियों की तलाश में पुलिस

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही फतेहपुर पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी बल तैनात है।

Hindi News / News Bulletin / फतेहपुर में साम्प्रदायिक तनाव, मकबरा स्थल पर घुसपैठ और तोड़फोड़ में 160 पर एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो