scriptजिले के 3 हजार किसानों को 2500 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई के लिए नि:शुल्क मिलेगा अरण्डी का प्रमाणित बीज | Patrika News
समाचार

जिले के 3 हजार किसानों को 2500 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई के लिए नि:शुल्क मिलेगा अरण्डी का प्रमाणित बीज

– सिरोही जिले में तिलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने की पहल – इस साल कृषि विभाग ने खरीफ की सीजन में 42 हजार हैक्टेयर में अरण्डी की बुवाई का रखा लक्ष्य सिरोही@पत्रिका. जिले में तिलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग जिले के 3 हजार किसानों को 2500 […]

सिरोहीAug 06, 2025 / 08:15 pm

Bharat kumar prajapat

– सिरोही जिले में तिलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने की पहल

– इस साल कृषि विभाग ने खरीफ की सीजन में 42 हजार हैक्टेयर में अरण्डी की बुवाई का रखा लक्ष्य
सिरोही@पत्रिका. जिले में तिलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग जिले के 3 हजार किसानों को 2500 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई के लिए अरण्डी का प्रमाणित बीज नि:शुल्क वितरित करेगा। इसको लेकर नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल तिलहन अंतर्गत बीज वितरण के लिए सिरोही जिले को लक्ष्य आवंटित किया है।
प्रति कृषक कम से कम 0.4 या अधिकतम एक हैक्टेयर व प्रति हैक्टेयर 12 से 15 किलोग्राम की दर से अरण्डी का बीज वितरण किया किया जाएगा। कृषि विभाग ने इस साल खरीफ की सीजन में सबसे अधिक अरण्डी की बुवाई का लक्ष्य रखा है। पिछले साल 2024 में अरण्डी की 41643 में हैक्टेयर में बुवाई हुई थी।
नि:शुल्क बीज वितरण के लिए आवंटित हैक्टेयर

सिरोही एएओ क्षेत्र में 200, कालन्द्री में 150, मेर माण्डवाड़ा 150, शिवगंज में 100, पोसालिया में 150, पालड़ी एम में 150, कैलाशनगर में 100, रेवदर में 150, अनादरा में 150, दांतराई में 100, मंडार में 100, आबूरोड में 200, ओर में 150, मूंगथला में 150, पिण्डवाड़ा में 150, वीरवाड़ा में 50, स्वरूपगंज में 150, रोहिड़ा में 150 एएओ क्षेत्र में बुवाई के लिए अरण्डी बीज नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
पात्र किसानों को यहां से मिलेगा बीज

जिले के 3 हजार पात्र किसानों को जीएसएस कालन्द्री, जीएसएस पोसालिया, केवीएसएस रेवदर, केवीएसएस आबूरोड, केवीएसएस सरूपगंज में बीजों का वितरण किया जाएगा।

लक्ष्य मिला हैं, बीज आते ही होगा वितरण…
जिले के 3 हजार किसानों को 2500 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई के लिए नि:शुल्क अरण्डी का प्रमाणित बीज वितरण करने का लक्ष्य मिला है। बीज आते ही किसानों को वितरण कर दिया जाएगा। इसका उद्देश्य आयातित खाद्य तेलों पर भारत की निर्भरता कम करना व घरेलू तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देना है।
डॉ. जितेंद्र सिंह, कृषि अनुसंधान, अधिकारी, सिरोही

Hindi News / News Bulletin / जिले के 3 हजार किसानों को 2500 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई के लिए नि:शुल्क मिलेगा अरण्डी का प्रमाणित बीज

ट्रेंडिंग वीडियो