scriptदगाबाज निकला दोस्त, मुझे बचा लीजिए…होटल में बंधक महिला ने पति को फोन कर मांगी मदद | UP Woman Rape in Delhi Hotel after held hostage for four days in paharganj husband upset | Patrika News
नई दिल्ली

दगाबाज निकला दोस्त, मुझे बचा लीजिए…होटल में बंधक महिला ने पति को फोन कर मांगी मदद

Woman Rape in Delhi: पुलिस का कहना है कि यह मामला सिर्फ बंधक बनाने या दुष्कर्म का नहीं है, इसमें मानव तस्करी की आशंका भी है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच में जुटी है कि कहीं सरफराज किसी मानव तस्करी गिरोह का हिस्सा तो नहीं है। जो नौकरी का झांसा देकर गरीब मजदूरों को अपने जाल में फंसाता है।

नई दिल्लीJul 09, 2025 / 01:06 pm

Vishnu Bajpai

Girl Rape

प्रतीकात्मक तस्वीर-पत्रिका

Woman Rape in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक विवाहित महिला को चार दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने होटल के कमरे से इंटरकॉम के जरिए अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एक्‍शन में आई पुलिस ने महिला को बंधनमुक्त कराया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। महिला यूपी की रहने वाली है। आरोपी ने उसे अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिल्ली बुलाया था। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उसने महिला को रिसीव किया। इसके बाद उसे एक होटल में ले गया। जहां उसे उसके पति को आरोपी ने वापस भेज दिया और महिला को बंधक बना लिया।

यूपी की महिला को झांसा देकर बुलाया गया दिल्ली

पुलिस जांच में सामने आया है कि 19 साल पीड़िता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की रहने वाली है। वह पिछले कुछ समय से अपने पति के साथ वाराणसी में रह रही थी। उसका पति एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। महिला ने पुलिस को बताया कि जून महीने में सोशल मीडिया पर सरफराज नामक युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई थी। सरफराज ने खुद को मजदूरों को काम पर लगाने वाला ठेकेदार बताया। बातचीत का सिलसिला थोड़ा आगे बढ़ा तो महिला ने सरफराज को अपनी आर्थिक तंगी की बात बताई।

अच्छी नौकरी का झांसा देकर दिल्ली बुलाया

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी आर्थिक तंगी की बात सुनकर सरफराज ने उसे और उसके पति को दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसपर महिला सरफराज के झांसे में आ गई और पति समेत एक जुलाई को दिल्ली पहुंची। महिला के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सरफराज ने उनका स्वागत किया और उन्हें पहाड़गंज के एक होटल में रुकवाया।

पति को भेजा वापस, महिला को बनाया बंधक

अगले ही दिन सरफराज ने पीड़िता के पति को किसी बहाने से वापस वाराणसी भेज दिया। इसके बाद उसने महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए होटल में बंधक बना लिया। महिला के अनुसार, आरोपी ने होटल बदल-बदलकर लगातार चार दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। जब महिला विरोध करती तो सरफराज उसके पति को जान से मारने की धमकी देता। इसके चलते वह चार दिनों तक आरोपी का जुल्म सहती रही।

इंटरकॉम से दी मदद की पुकार, पुलिस ने किया रेस्क्यू

सोमवार को जब आरोपी किसी काम से बाहर गया और कमरे को ताला लगाकर गया। तब महिला ने होटल के इंटरकॉम से अपने पति को फोन किया। महिला ने बताया “मैंने अपने पति को फोन कर सरफराज के दुष्कर्म की बात बताई और बचाने की गुहार लगाई। इसपर परिजनों ने मुझे पुलिस को फोन करने की सलाह दी। इसपर मैंने 112 नंबर डायल कर पुलिस को मामले की सूचना दी।” दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि महिला के होटल में बंधक होने की सूचना पर पुलिस तुरंत होटल पहुंची। जहां दरवाजा तुड़वाकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

मेडिकल जांच के बाद मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया। जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके बाद सरफराज को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है या नहीं, और क्या वह इस तरह अन्य महिलाओं को भी निशाना बना चुका है।

Hindi News / New Delhi / दगाबाज निकला दोस्त, मुझे बचा लीजिए…होटल में बंधक महिला ने पति को फोन कर मांगी मदद

ट्रेंडिंग वीडियो