सौतेली मां और बेटे में कैसे शुरू हुई अनोखी प्रेम कहानी?
हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव निवासी 48 साल के युवक ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की अचानक मौत हो गई थी। उस समय उसका बेटा 17 साल का था। इसके बाद उसने दूसरी शादी की। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कई बार उसकी दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी के बेटे की हरकतों की जानकारी उसे दी, लेकिन उसने उन हरकतों को बेटे की नादानी समझकर अनदेखा कर दिया। इसी दौरान बेटे और सौतेली मां के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इस बात की उसे भनक तक नहीं लगी। इसके बाद बेटे की उम्र 18 साल हुई तो दोनों ने घर से भागकर कोर्ट में शादी कर ली।
कीमती सामान लेकर भागे प्रेमी जोड़े
पीड़ित पिता का कहना है कि शादी से पहले दोनों घर से लगभग 30 हजार रुपये नकद, गहने और कई कीमती वस्तुएं लेकर फरार हो गए। उसने पुलिस को बताया कि बेटे का व्यवहार सामान्य था और वह सौतेली मां के पैर छूता था, लेकिन कब यह रिश्ता प्रेम में बदल गया, किसी को पता ही नहीं चला।
पुलिस ने कहा- दोनों बालिग हैं, कर रहे मामले की जांच
पिता ने थाने में शिकायत दी है कि उसका बेटा अभी नाबालिग है और यह शादी गैरकानूनी है। हालांकि पुलिस ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि युवक और महिला दोनों ने कोर्ट में अपने बालिग होने के दस्तावेज पेश किए हैं। दोनों ने कोर्ट में पेश होकर एक-दूसरे से शादी की है। इस शादी को कोर्ट ने कानूनी मान्यता दी है। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और इसकी पूरी जांच की जाएगी।