scriptपीएम मोदी ने चुनावी राज्यों को दी 12 हजार करोड़ की सौगात | Patrika News
नई दिल्ली

पीएम मोदी ने चुनावी राज्यों को दी 12 हजार करोड़ की सौगात

बिहार में 7,200 करोड़ रुपये तो बंगाल में 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

नई दिल्लीJul 19, 2025 / 03:39 pm

Navneet Mishra

PM Modi Bihar Visit

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo: X/@BJP ‍Bihar)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चुनावी राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा कर 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण किया। बिहार के मोतिहारी जिले में उन्होंने जहां 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन किया, वहीं बाद में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी।
प्रधानमंत्री ने बिहार में रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन किया। राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच भागलपुर के रास्ते चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने तेल एवं गैस, बिजली, सड़क और रेल क्षेत्रों से जुड़ी अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और पुरुलिया जिले में लगभग 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखी। यह परियोजना घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक ग्राहकों को पीएनजी कनेक्शन प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री ने दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के दुर्गापुर से कोलकाता खंड (132 किलोमीटर) को भी राष्ट्र को समर्पित की।

Hindi News / New Delhi / पीएम मोदी ने चुनावी राज्यों को दी 12 हजार करोड़ की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो