गुलाम हैदर ने कहा कि भारत सरकार ने वीजा लेकर आए पाकिस्तानियों को तो 48 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश दे दिया है, लेकिन मोदी जी सीमा हैदर पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? जबकि सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई है। गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा और उसके बच्चे भी पाकिस्तानी नागरिक हैं। इसलिए उन्हें भी वापस पाकिस्तान भेजा जाना चाहिए। इसके साथ ही गुलाम हैदर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, लेकिन पाकिस्तान का बचाव भी किया है।
गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर 37 मिनट का एक वीडियो जारी किया है। इसमें उसने सीमा हैदर को जेल भेजने और अपने बच्चों को पाकिस्तान लौटाने की बात कही है। इस दौरान भारत सरकार को उसने वह आदेश भी याद दिलाया। जिसमें एसवीईएस वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया था।
गुलाम हैदर ने कहा “मोदी सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने के लिए कहा है। जो कि दो देशों के बीच का मामला है। मैं मोदी जी और जयशंकर जी से निवेदन करता हूं कि सीमा हैदर, जो चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में रह रही है। उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। चारों बच्चे मासूम हैं और पाकिस्तानी नागरिक हैं, इन्हें भी पाकिस्तान भेजा जाए।”
‘फिर तो बिना वीजा भारत में घुसना ही बेहतर’
गुलाम हैदर ने कहा कि काम और कारोबार के सिलसिले में वीजा लेकर भारत जाने वाले पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। जबकि, जो लोग बिना वीजा अवैध तरीके से सीमा पार कर रहे हैं, उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। गुलाम ने सवाल उठाते हुए कहा कि इससे तो यही संदेश जाएगा कि भारत में बिना वीजा घुसना अधिक फायदेमंद है। बिना वीजा आने वालों के साथ न सिर्फ मीडिया बातचीत करती है, बल्कि उन्हें अच्छे से रखा भी जाता है। गुलाम हैदर ने आगे कहा कि अगर उसके चार बच्चों को भारत की नागरिकता दी जा रही है, तो सबसे पहले बच्चों के पिता यानी खुद गुलाम हैदर को भारतीय नागरिकता मिलनी चाहिए।
पाकिस्तान का बचाव करते हुए पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया
गुलाम हैदर ने पहलगाम हमले पर दुख व्यक्त किया, लेकिन साथ ही पाकिस्तान का भी बचाव किया। उन्होंने कहा, “हमें भी इस घटना पर गहरा दुख और अफसोस है। लेकिन किसने हमला किया, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। बिना सबूत किसी पर इल्जाम लगाना सही नहीं है। जब तक ठोस सबूत न हो, पाकिस्तान पर आरोप लगाना न्यायसंगत नहीं है।” गुलाम ने भारतीय मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा, “दोनों देशों के बीच भाईचारे को बिगाड़ने में सबसे बड़ी भूमिका हिंदुस्तानी मीडिया निभा रही है। बिना किसी पुख्ता जानकारी के पाकिस्तान पर आरोप लगाना ठीक नहीं है। पता नहीं हमला किसने किया, लेकिन दो मिनट में ही पाकिस्तान को दोषी ठहरा दिया जाता है। ऐसी जल्दबाजी से नुकसान ही होगा। जब तक जांच पूरी न हो, तब तक किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए। हमें अपने बीच भाईचारा बनाए रखना चाहिए।”