उत्तर छत्तीसगढ़ में बना अवदाब मध्य प्रदेश की ओर बढ़ा
बात अगर मौसम की ताजा प्रणाली की करें तो उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे सटे झारखंड के ऊपर बना अवदाब बीते 6 घंटों में 47 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज़ रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार, यह अवदाब 26 जुलाई को सुबह 11:30 बजे उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे सटे पूर्वी मध्य प्रदेश पर केंद्रित रहा। जिसका केंद्र पेंड्रा रोड (छत्तीसगढ़) से लगभग 60 किमी उत्तर-पूर्व, उमरिया (MP) से 150 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व, मण्डला से 210 किमी पूर्वोत्तर और जबलपुर से 240 किमी पूर्व में स्थित था। अनुमान है कि यह सिस्टम धीरे-धीरे मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेगा और 27 जुलाई तक कमजोर पड़ते हुए एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा।
अगले सात दिनों तक हर दिन बारिश की संभावना
मौसम विभाग के लेटेस्ट पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले छह दिनों तक हर रोज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार रात से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसके बाद रविवार 27 जुलाई को आसमान में घने बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री और न्यूनतम 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
28 जुलाई को कहां बारिश की संभावना?
बात अगर सोमवार यानी 28 जुलाई की करें तो दिल्ली-एनसीआर में इस दिन भी बादल बने रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान घटकर 31-33 डिग्री और न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा। जबकि मंगलवार यानी 29 जुलाई को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बरकरार रहेगी। अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री और न्यूनतम 25-27 डिग्री तक आ सकता है।
30-31 और एक अगस्त को कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बुधवार यानी 30 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। हालांकि तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान घटकर 24-26 डिग्री तक जा सकता है। वहीं गुरुवार और शुक्रवार यानी 31 जुलाई और 1 अगस्त को भी बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।
‘संतोषजनक’ श्रेणी में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 91 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। CPCB के मापदंडों के अनुसार 0-50 के बीच AQI अच्छा माना जाता है। जबकि 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बेहद खराब और 401-500 के बीच AQI गंभीर श्रेणी का माना जाता है। इस लिहाज से फिलहाल राजधानी की हवा राहत देने वाली स्थिति में है, लेकिन आगामी बारिश से इसमें और सुधार की उम्मीद की जा सकती है।
देशभर में कैसा है मौजूदा मौसम का हाल?
उत्तर भारत के मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भी अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। जिससे यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
पूर्व-पश्चिम और दक्षिण भारत में सक्रिय रहेगा मानसून
वहीं बात अगर पूर्व, पश्चिम और दक्षिण भारत की करें तो बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। वहीं महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में मानसून सक्रिय है। जबकि दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। तेलंगाना और तमिलनाडु में भी कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं।