scriptमैंने पत्नी को मार डाला…थाने में पति की बात सुनकर दंग रह गए पुलिसवाले, छह साल पहले की थी लव मैरिज | Husband killed wife after love marriage in Gurugram Crime | Patrika News
नई दिल्ली

मैंने पत्नी को मार डाला…थाने में पति की बात सुनकर दंग रह गए पुलिसवाले, छह साल पहले की थी लव मैरिज

Husband Killed Wife: पत्नी की हत्या के बाद आरोपी स्वयं थाने पहुंचा और एसएचओ से कहा, “मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए।” इस खुलासे से पुलिस अधिकारी हैरान रह गए और तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया।

नई दिल्लीJul 08, 2025 / 11:06 am

Vishnu Bajpai

Gurugram Murder

गुरुग्राम में छह साल पहले लव मैरिज करने वाले पति ने थप्पड़ के बदले ले ली पत्नी की जान।

Husband Killed Wife: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामूली विवाद के बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी स्वयं थाने पहुंचा और एसएचओ से कहा, “मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए।” इस खुलासे से पुलिस अधिकारी हैरान रह गए और तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया।

संबंधित खबरें

बेटी को थप्पड़ मारने से बढ़ा झगड़ा

आनंद गार्डन पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान महिला अपने कमरे में बेड पर बेसुध मिली। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में पता चला है कि महिला अपनी पांच साल की बेटी को पीट रही थी। इस दौरान पति के टोकने पर उसे भी थप्पड़ जड़ दिया। इससे गुस्साए पति ने पहले उसे मुक्का मारा। बाद में दुपट्टे से उसका गला घोट दिया। आरोपी की पहचान 32 साल के केतन के रूप में हुई है। आरोपी जेवर एयरपोर्ट की साइट पर काम करता है।

छह साल पहले की थी लव मैरिज

पुलिस के अनुसार आरोपी केतन और मृतक ज्योति की छह साल पहले लव मैरिज हुई थी। दोनों की मुलाकात दिल्ली के बिंदापुर में हुई थी। जहां ज्योति एक कंपनी में काम करती थी। केतन नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर कार्गो विभाग में कार्यरत है। दंपती की दो बेटियां हैं। एक चार साल की और दूसरी दो साल की। केतन और ज्योति ने परिजनों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। इसके चलते परिजनों ने उनसे दूरी बना ली थी। केतन का परिवार गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क बी ब्लॉक की एक दोमंजिला इमारत में रहता है। ग्राउंड फ्लोर पर केतन के माता-पिता, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर केतन, ज्योति और उनकी बेटियां रहती थीं। आरोपी के पिता डॉ. विनोद कुमार मकान के निचले हिस्से में आयुर्वेदिक क्लीनिक चलाते हैं।

हत्या के बाद थाने पहुंचा आरोपी, घर में मिली लाश

पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात ड्यूटी के बाद घर लौटने पर केतन ने देखा कि उसकी पत्नी ज्योति बड़ी बेटी को पीट रही है। इसपर केतन ने उसे मना किया। रविवार को छुट्टी के दिन फिर से ज्योति ने बेटी को पीटना शुरू कर दिया। इसपर केतन ने उसे रोका तो गुस्से से तमतमाई ज्योति ने केतन को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद गुस्से में केतन ने पहले पत्नी को मुक्का मारा। बाद में उसके दुपट्टे से उसका गला घोट दिया। हत्या के बाद वह परिजनों को बिना बताए थाने पहुंचा और अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस को बिस्तर पर पड़ी मिली ज्योति की लाश

सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। ज्योति की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन उन्हें इस गंभीर घटना की जानकारी नहीं थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, और घरेलू कलह को हत्या की मुख्य वजह मान रही है। पुलिस के अनुसार, घटना के समय केतन के पिता विनोद पाठक घर पर थे। जबकि केतन का भाई पंकज काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था।

पड़ोसियों ने बताई पूरी सच्चाई

केतन के पड़ोसियों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। दोनों ने अपने परिवारों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। हालांकि पड़ोसियों ने हत्या वाली बात की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें भी इसकी जानकाार तभी हुई, जब पुलिस घर में जांच के लिए पहुंची। वहीं केतन के एक रिश्तेदार ने बताया कि केतन का परिवार पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है। जो चार दशक पहले गुरुग्राम में आकर बस गया। पुलिस ने घटनास्‍थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ज्योति के माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। ऐसे में अभी तक पुलिस को कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। फिर भी पुलिस अपने तरीके से मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के रिश्तेदारों के बयान लिए जा रहे हैं। अगर कोई शिकायत मिलती है तो ठीक है, वरना पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी। फिलहाल ज्योति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ज्योति की हत्या और केतन के पुलिस थाने जाने के बाद दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / New Delhi / मैंने पत्नी को मार डाला…थाने में पति की बात सुनकर दंग रह गए पुलिसवाले, छह साल पहले की थी लव मैरिज

ट्रेंडिंग वीडियो