scriptस्पा की आड़ में चल रहा था ‘गंदा धंधा’, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंच गई पुलिस, फिर जो हुआ… | 'Dirty business' was going on under the guise of a spa, the operator gave a special offer to the policeman after seeing him in plain clothes | Patrika News
नई दिल्ली

स्पा की आड़ में चल रहा था ‘गंदा धंधा’, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंच गई पुलिस, फिर जो हुआ…

Prostitution: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस ने स्पा की आड़ में चल रहे एक कथित देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस स्पा सेंटर में सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची थी। स्पा संचालक ने पुलिस को विशेष ऑफर दिया था।

नई दिल्लीJul 18, 2025 / 09:11 pm

Vishnu Bajpai

Prostitution: स्पा की आड़ में चल रहा था 'गंदा धंधा', सादी वर्दी में देख पुलिसकर्मी को संचालक ने दिया विशेष ऑफर

गुरुग्राम पुलिस ने स्पा सेंटरों में अवैध धंधे का किया भंडाफोड़। (फोटोः सोशल मीडिया।)

Prostitution: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस को लंबे समय से क्षेत्र में स्पा की आड़ में देह व्यापार की सूचनाएं मिल रही थीं। इसको लेकर गुरुग्राम के पालम विहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजेंद्र ने अपने नेतृत्व में एक टीम गठित कर दो अलग-अलग स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में ग्राहक बनाकर भेजा गया। जहां स्पा मैनेजर और एक महिला रिसेप्शनिस्ट ने वेश्यावृत्ति की सेवाएं देने की बात स्वीकार की। इसके साथ ही दोनों जगह पुलिसकर्मियों को तुरंत विशेष सेवा उपलब्‍ध कराने का ऑफर दिया गया।

सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को दिया विशेष ऑफर

इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पुलिसकर्मियों को देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्‍ध कराने के विशेष ऑफर पर स्पा सेंटर मैनेजर और महिला रिसेप्‍शनिष्ट को हिरासत में लिया गया। बाद में महिला रिसेप्‍शनिष्ठ को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। यह कार्रवाई बुधवार को देर शाम की गई। इससे पहले भी मंगलवार को पुलिस ने एक अन्य स्पा की आड़ में चल रहे एक गलत धंधे का पर्दाफाश किया था। उस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इंस्पेक्टर विजेंद्र के अनुसार, पालम विहार थाने में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

रुपये लेकर देह व्यापार की स्वीकारी बात

इंस्पेक्टर विजेंद्र के अनुसार, गुरुग्राम के पालम विहार थानाक्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों में काफी दिनों से देह व्यापार करने की सूचनाएं मिल रहीं थी। इसी के तहत बुधवार शाम को उन्होंने अपने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इसमें एक दरोगा और दो सिपाहियों को शामिल किया। दोनों सिपाही सादी वर्दी में पालम विहार थानाक्षेत्र के अंसल कॉरपोरेट प्लाजा स्थित ली थाई स्पा सेंटर और स्टार स्पा सेंटर में पहुंचे। जहां पूछताछ करने पर मैनेजर और महिला रिसेप्‍शनिष्ट ने रुपये लेकर देह व्यापार कराने की बात कही। इसके साथ ही सादी वर्दी में खड़े पुलिसकर्मियों को स्पा के साथ देह व्यापार का विशेष ऑफर दिया गया। इसके बाद बाहर खड़ी पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। स्पा सेंटर मैनेजर की पहचान पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर निवासी 24 साल के रूबल के रूप में हुई है।

एक महीने में दिल्ली-एनसीआर में पकड़े गए कई मामले

पिछले एक महीने में दिल्ली-एनसीआर में देह व्यापार से जुड़े कई मामलों का खुलासा हुआ है। जिनमें पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई की। 22 जून को साउथ दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर छह महिलाओं को हिरासत में लिया गया। इसके बाद 28 जून को नोएडा सेक्टर 18 के एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ, जिसमें चार महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार किए गए। 3 जुलाई को फरीदाबाद के एक मसाज पार्लर में छापा मारकर मैनेजर समेत तीन लोगों को पकड़ा गया।
11 जुलाई को पश्चिमी दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में चल रहे रैकेट में विदेशी लड़कियों के शामिल होने की जानकारी मिली, जहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, 16 जुलाई को गुरुग्राम के डीएलएफ फेज़ 3 इलाके में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं को रेस्क्यू किया, जबकि रैकेट संचालक फरार हो गया। ये मामले एनसीआर में बढ़ते देह व्यापार के नेटवर्क और उसकी आड़ में चल रहे अवैध धंधों की गंभीरता को उजागर करते हैं।

गुरुग्राम में पहले भी सामने आ चुके हैं केस

गुरुग्राम पुलिस पहले भी कई ऐसे मामलों का भंडाफोड़ कर चुकी है। पिछले साल मई 2024 में गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित एक होटल से विदेशी महिलाओं सहित 10 लोगों को देह व्यापार में गिरफ्तार किया गया था। इनमें बांग्लादेश और उज्बेकिस्तान की महिलाएं शामिल थीं। इसके अलावा जनवरी 2023 में भी गुरुग्राम के दो स्पा सेंटर्स के मालिक और प्रबंधक समेत कुल 11 लोगों को मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृत्ति कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Hindi News / New Delhi / स्पा की आड़ में चल रहा था ‘गंदा धंधा’, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंच गई पुलिस, फिर जो हुआ…

ट्रेंडिंग वीडियो