तमिलनाडु की मयिलादुथुरई लोकसभा सीट से सांसद हैं आर सुधा
तमिलनाडु की तमिलनाडु के मयिलादुथुरई लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की सांसद आर सुधा सोमवार सुबह तमिलनाडु भवन के पास मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। यह क्षेत्र राजधानी का सबसे पॉश इलाका माना जाता है। यहां सांसद के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना ने एक ओर जहां सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए, वहीं दूसरी ओर इसको लेकर दिल्ली की सियासत में उबाल आ गया था। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इसको लेकर दिल्ली सरकार पर करारा हमला बोला था। इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस की तेजी से कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में कांग्रेस सांसद के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में नई दिल्ली जिला और दक्षिणी दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कराई गई। इस दौरान पुलिस टीम ने गहन छानबीन और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मंगलवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी 24 साल का सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू ओखला के हरकेश नगर का रहने वाला है। वह एक कुख्यात अपराधी है। जिसके खिलाफ दिल्ली के कई थानों में चोरी, झपटमारी और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
27 जून को जेल से निकला था आरोपी
पुलिस के अनुसार, सोहन रावत हाल ही में 27 जून को जेल से रिहा हुआ था और बाहर आते ही उसने दोबारा अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। घटना के समय वह स्कूटी से आया था और सांसद की चेन झपटकर मौके से फरार हो गया था। लेकिन दिल्ली पुलिस की त्वरित और समन्वित कार्रवाई ने न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि छीनी गई चेन समेत कई आपराधिक साक्ष्य भी बरामद कर लिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। सैकड़ों CCTV फुटेज की समीक्षा की गई, जिससे आरोपी के भागने के पूरे रूट का पता लगाया गया। इसके साथ ही स्थानीय खुफिया सूचना और तकनीकी सर्विलांस की मदद ली गई।
आरोपी के पास बरामद हुआ ये सामान
जांच का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर उमेश यादव ने बताया कि उनकी टीम में शामिल सब-इंस्पेक्टर नवदीप, हेड कांस्टेबल कमल प्रकाश, बृजेश, अरविंद, कृष्ण कुमार, कांस्टेबल काना राम, देवेंद्र और अरविंद ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से 30.90 ग्राम की सोने की चेन, अपराध में इस्तेमाल की गई चोरी की सुजुकी एक्सेस स्कूटी, चार संदिग्ध मोबाइल फोन, निजामुद्दीन इलाके से चोरी हुई एक अन्य स्कूटी और घटना के समय पहने गए कपड़े, हेलमेट और चप्पल बरामद किए हैं।
अन्य मामलों में शामिल होने की आशंका
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह हाल की अन्य झपटमारी और चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहा है या नहीं। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि वह दिल्ली के कई इलाकों में सक्रिय गिरोह का हिस्सा रहा हो सकता है। इस हाई-प्रोफाइल मामले को महज एक दिन में सुलझा लेने के लिए दिल्ली पुलिस, खासकर दक्षिणी जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) की तेज़ कार्रवाई की जमकर सराहना हो रही है।