script7 हजार की रिश्वत लेते ‘कंप्यूटर ऑपरेटर’ रंगे हाथों पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई | mp news Computer operator caught red-handed taking bribe of seven thousand major action by Lokayukta | Patrika News
नीमच

7 हजार की रिश्वत लेते ‘कंप्यूटर ऑपरेटर’ रंगे हाथों पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के नीमच जिले में कंप्यूटर ऑपरेटर को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है।

नीमचSep 01, 2025 / 06:50 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का एक और मामला सामने आया है। नीमच जिले के जीरन में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। रिश्वत की राशि आरोपी के बेडरूम में पलंग के गद्दे के नीचे से बरामद हुए हैं।

दरअसल, शिकायतकर्ता भरत कुमार भट्ट ने बताया कि उसकी मां सागर बाई का 20 मई 2024 को स्वर्गवास हो गया था। उसने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत सहायता राशि के लिए आवेदन किया था। नगर परिषद में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा मृतक की दो लाख रुपए की सहायता राशि जारी करने की एवज में 20 हजार रुपए मांगे गए थे।

7 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया कंप्यूटर ऑपरेटर

शिकायतकर्ता भरत कुमार भट्ट के द्वारा 18 अगस्त को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद यादव के पास शिकायत दर्ज कराई गई। सत्यापन कराने के बाद आरोपी को पहली किस्त के रुप में 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते उसके घर पर पकड़ लिया गया है। आरोपी ने रिश्वत लिए रुपयों को बेडरूम में पलंग के गद्दे के नीचे छुपा दिए थे।

Hindi News / Neemuch / 7 हजार की रिश्वत लेते ‘कंप्यूटर ऑपरेटर’ रंगे हाथों पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो