scriptआपको डिक्शनरी की जरूरत…प्रोफेसर अली खान मामले में Supreme Court ने SIT को लगाई फटकार | ,You need a dictionary... Supreme Court reprimanded SIT in Professor Ali Khan case | Patrika News
राष्ट्रीय

आपको डिक्शनरी की जरूरत…प्रोफेसर अली खान मामले में Supreme Court ने SIT को लगाई फटकार

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में प्रोफेसर अली खान मामले में आज सुनवाई हुई। प्रोफेसर की तरफ से कपिल सिब्बल ने दलील पेश की।

भारतJul 16, 2025 / 04:28 pm

Ashib Khan

प्रोफेसर अली खान को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की मिली इजाजत (Photo- X @cpimspeak)

Ali Khan Mahmudabad: अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को ऑपरेशन सिंदूर पोस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत मिली है। कोर्ट ने सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही एसआईटी (SIT) को भी फटकार लगाई है। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि प्रोफेसर खान को दोबारा बुलाने की जरूरत नहीं है साथ ही कोर्ट ने पूछा कि SIT खुद को गुमराह क्यों कर रही है। इसके अलावा कोर्ट ने पूछा कि एसआईटी गलत दिशा में क्यों जा रही है। वहीं चार हफ्ते के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश दिया।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर लिखने की होगी छूट

जस्टिस सूर्यकांत और जॉमाल्या बागची की पीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि प्रोफेसर अली खान को अब सोशल मीडिया पर लिखने या अन्य आर्टिकल पब्लिश करने की छूट रहेगी। साथ ही शर्त लगाई कि प्रोफेसर अली खान कोर्ट में जो मामला विचाराधीन है उस पर कुछ भी नहीं कहें। इस दौरान पीठ ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि आपको प्रोफेसर की जरूरत नहीं है, आपको डिक्शनरी की जरूरत है।

मई में किया था गिरफ्तार

बता दें कि अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को मई में ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को सरकार द्वारा चुने जाने पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया गया था। हालांकि कुछ दिनों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें शर्तों के साथ जमानत दे दी थी। 

कोर्ट में क्या बोले कपिल सिब्बल

सुप्रीम कोर्ट में प्रोफेसर अली खान के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि SIT ने प्रोफेसर खान से पिछली 10 साल में उनकी यात्राओं के बारे में भी पूछताछ की है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी वकील से कहा कि जांच सही दिशा में होनी चाहिए। 

2 FIR तक ही सीमित जांच का दायरा

अदालत ने कहा कि जांच का दायरा प्रोफेसर के खिलाफ दर्ज दो FIR तक ही सीमित है। कोर्ट ने कहा कि हम SIT से सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने किस उद्देश्य से डिवाइस सीज किए हैं। हम अधिकारियों को बुलाएंगे। 

Hindi News / National News / आपको डिक्शनरी की जरूरत…प्रोफेसर अली खान मामले में Supreme Court ने SIT को लगाई फटकार

ट्रेंडिंग वीडियो