scriptसदन कौन चला रहा है… आप या अमित शाह? राज्यसभा में CISF जवानों की तैनाती का जिक्र कर खरगे ने सभापति पर कसा तंज | Who is running the House... you or Amit Shah? Kharge took a dig at the Chairman by referring to the deployment of CISF jawans in the Rajya Sabha | Patrika News
राष्ट्रीय

सदन कौन चला रहा है… आप या अमित शाह? राज्यसभा में CISF जवानों की तैनाती का जिक्र कर खरगे ने सभापति पर कसा तंज

Mallikarjun Kharge Speech: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संसद के अंदर पुलिस बुलाने की क्या जरूरत है? CISF के जवानों को बुलाया जाता है, क्या हमको समझ नहीं आता है।

भारतAug 05, 2025 / 03:17 pm

Ashib Khan

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे और उपसभापति के बीच हुई बहस (Photo-IANS)

Mallikarjun Kharge Rajya Sabha Speech: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और उपसभापति के बीच जमकर बहस देखने को मिली। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या राज्यसभा को उपसभापति हरिवंश नारायण चला रहे हैं या केंद्रीय मंत्री अमित शाह? वहीं इसके बाद मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा ये नियमों के खिलाफ है? ये अलोकतांत्रिक है। 

क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संसद के अंदर पुलिस बुलाने की क्या जरूरत है? CISF के जवानों को बुलाया जाता है, क्या हमको समझ नहीं आता है। उन्होंने आगे कहा कि क्या ये सदन आप चला रहे हैं या फिर अमित शाह। खरगे के इस आरोप पर उपसभापति ने आपत्ति जताई और कहा कि यह बिल्कुल गलत आरोप है। 

खरगे ने उपसभापति को लिखा था पत्र

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उपसभापति को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने इस बार आश्चर्य व्यक्ति किया कि विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान CISF जवानों को बुलाया गया। उन्होंने लिखा कि सांसद विरोध के अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग कर रहे थे। 

उपसभापति ने क्या कहा

वहीं उपसभापति ने सदन के अंदर सीआईएसएफ की मौजूदगी से इनकार किया। उन्होंने कहा मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि कोई सीआईएसएफ कर्मी नहीं था। केवल मार्शलों को ही अंदर जाने की अनुमति है।

नड्डा ने लगाई फटकार

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस पर विपक्षी सांसदों को फटकार लगाई। नड्डा ने कहा कि मैंने इन लोगों से कई बार कहा है कि मैं 40 साल से ज्यादा समय तक विपक्ष में रहा हूं। उन्हें मुझसे (सदन के आचरण पर) ट्यूशन लेनी चाहिए। मैं उन्हें बताऊंगा कि विपक्ष को कैसा आचरण करना चाहिए।

उपद्रव नहीं अराजकता है-नड्डा

नड्डा ने आगे कहा कि आप वहां केवल 10 साल से हैं। आपको वहां 30-40 साल तक रहना होगा। उन्होंने आगे कहा, “यह केवल उपद्रव नहीं है… यह अराजकता है।” 

Hindi News / National News / सदन कौन चला रहा है… आप या अमित शाह? राज्यसभा में CISF जवानों की तैनाती का जिक्र कर खरगे ने सभापति पर कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो