गंभीर रूप से घायल आदित्य
आदित्य की मां के चिल्लाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल आदित्य को सागर दत्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित परिवार ने बेलघरिया थाने में रोहित समेत सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है।
इलाके में जबरन वसूली का काम
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये बदमाश अक्सर इलाके में जबरन चंदा वसूलते हैं और आतंक मचाते हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। भाजपा और माकपा ने हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया है, जबकि तृणमूल नेता गोपाल साहा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।