अलग-अलग Gmail ID से भेजी धमकी
दिल्ली फायर सर्विस को सुबह 7:24 बजे धमकी की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। जानकारी के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल अलग-अलग Gmail ID से भेजे गए थे। पुलिस और साइबर क्राइम यूनिट इन ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। अभी तक की जांच में स्कूलों या कॉलेज में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।स्कूलों में अफरा-तफरी
धमकी की खबर फैलते ही स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। डीपीएस द्वारका ने अभिभावकों को सर्कुलर जारी कर सूचित किया कि स्कूल बसों और निजी वाहनों से आने वाले बच्चों को वापस भेजा जा रहा है। स्कूल ने गेट नंबर 1 और 7 से बच्चों को अभिभावकों को सौंपने की व्यवस्था की। सोमवार के लिए निर्धारित सभी परीक्षाएं और गतिविधियां स्थगित कर दी गईं।पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के शिक्षण संस्थानों को इस तरह की धमकियां मिली हैं। पिछले कुछ महीनों में डीपीएस द्वारका सहित कई स्कूलों और कॉलेजों को बार-बार धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जो ज्यादातर झूठे साबित हुए हैं। जुलाई 2025 में भी दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को इसी तरह की धमकियांमिली थीं। पिछले साल मई से दिसंबर तक दिल्ली में 50 से अधिक बम धमकियां दर्ज की गई थीं, जिनमें से कुछ मामलों में छात्रों द्वारा शरारत की पुष्टि हुई थी।