scriptतृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर किया हमला, चुपचाप खड़ी देखती रही पुलिस | Trinamool Congress workers attacked the convoy of BJP leader Shubhendu Adhikari, threw shoes at the car | Patrika News
राष्ट्रीय

तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर किया हमला, चुपचाप खड़ी देखती रही पुलिस

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला किया गया। भाजपा का आरोप है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस ने कराया था, हालांकि ममजा बनर्जी की पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है।

भारतAug 05, 2025 / 07:23 pm

Himadri Joshi

Shubhendu Adhikari

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला ( फोटो – एएनआई )

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला किया गया। जिले के खागड़ाबाड़ी इलाके में हुई इस घटना के दौरान प्रदर्शनकारियों ने काफिले में मौजूद गाड़ियों पर पत्थरबाजी की और जूते भी फेंके। यह हमला कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था, हालांकि पार्टी ने इन आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सैंकड़ों प्रदर्शनकारी भाजपा नेता के काफिले पर हमला कर देते हैं और उनकी गाड़ियों के साथ तोड़ फोड़ भी करते है।

काफिले की गाड़ियों पर डंडे बरसाए, जूते फेंके

शुभेंदु आज सुबह जिले में आयोजित एक प्रदर्शन रैली की अगवाई कर रहे थे और तभी अचानक उनके काफिले पर हमला हो गया। प्रदर्शनकारियों ने काफिले को काले झंड़े दिखाते हुए चोर- चोर और वापस जाओ के नारे लगाने लगे। इन प्रदर्शनकारियों की गाड़ियों पर तृणमूल कांग्रेस के झंड़े भी लगे थे। इन्होंने खगराबाड़ी चौराहे के पास काफिले को घेर लिया और काफिले को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों पर डंडे बरसाए और जूते भी फेंके। इस घटना में काफिले में शामिल एक गाड़ी का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों से किया इनकार

घटना के दौरान इलाके में मौजूद पुलिस अधिकारी चुप चाप खड़े होकर प्रदर्शनकारियों का यह तमाशा देखते रखे। जिसके बाद काफिले में मौजूद सुरक्षाबल अधिकारी वाहनों से बाहर निकले और उन्होंने भीड़ को हटाते हुए काफिले को सुरक्षित उस स्थान से निकाला। भाजपा ने इस हमले के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका दावा है कि भाजपा और उसके नेताओं को डराने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने यह साजिश रची थी। हालांकि ममता बनर्जी की पार्टी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए बीजेपी के आंतरिक कलह को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

Hindi News / National News / तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर किया हमला, चुपचाप खड़ी देखती रही पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो