अगस्त के दूसरे सप्ताह में पहुंचे काठमांडू
आतंकियों की पहचान रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर निवासी मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू (नेपाल) पहुंचे थे। वहां से बीते सप्ताह बिहार में दाखिल हुए। नेपाल से सटे बिहार के जिलों में पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। वह आज सीतामढ़ी में हैं। ऐसे में बिहार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं।
बता दें कि बिहार के सात जिले नेपाल के तराई से सटे हुए हैं। किशनगंज, अररिया, सुपौल, मुधबनी, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिले नेपाल से सटे हुए हैं। यहां भारत और नेपाल का बॉर्डर लगता है। बिहार पुलिस के अलर्ट के बाद राहुल गांधी के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया। मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी का रोड शो भी था, लेकिन वो कैंसिल कर दिया गया। वह अब खुले जीप से रोड शो नहीं कर सकेंगे। साथ ही, उनके ठहराव स्थल को बदला गया है। बीते कुछ दिनों 18 से अधिक संदिग्ध नेपाल के जरिए बिहार में दाखिल हुए हैं।