script‘रावलपिंडी तक सुनी गई भारत की सेनाओं की धमक’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह | 'Threaten India's armies heard till Rawalpindi', Rajnath Singh said on Operation Sindoor | Patrika News
राष्ट्रीय

‘रावलपिंडी तक सुनी गई भारत की सेनाओं की धमक’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह

Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने उनके आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाया था। मगर पाकिस्तान ने न केवल भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बनाया बल्कि मंदिर, गुरुद्वारा और गिरिजाघर पर भी हमले करने का प्रयास किया।

भारतMay 11, 2025 / 04:23 pm

Ashib Khan

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस की इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचा ढहाने के उद्देश्य से लांच किया था। 

‘आम नागरिकों को नहीं बनाया निशाना’

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि हमने उनके आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाया था। मगर पाकिस्तान ने न केवल भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बनाया बल्कि मंदिर, गुरुद्वारा और गिरिजाघर पर भी हमले करने का प्रयास किया। भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है। 

रावलपिंडी तक सुनी गई धमक

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही नहीं कार्रवाई की बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई जहां पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है। आतंकवाद के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ़ प्रभावी कारवाई करेगा। 

ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से इंसाफ दिलाने का किया काम

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन भारत विरोधी और आतंकी संगठनों ने भारत माता के मस्तक पर हमला करके कई परिवारों के सिंदूर मिटाए थे, उन्हें भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से इंसाफ दिलाने का काम किया है। इसके लिए आज सारा देश भारतीय सेनाओं का अभिनंदन कर रहा है। 
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई भर नहीं है, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है। यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और सैन्य शक्ति की क्षमता और संकल्प शक्ति का भी प्रदर्शन है।
यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद लोगों को याद आई ‘इंदिरा गांधी’, कांग्रेस बोली- Indira Gandhi होना आसान नहीं

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने दिखाया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जब भी कोई कार्रवाई करेगा तो आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए सरहद पार की जमीन भी सुरक्षित नहीं रहेगी।

Hindi News / National News / ‘रावलपिंडी तक सुनी गई भारत की सेनाओं की धमक’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह

ट्रेंडिंग वीडियो