कहां बैठेंगे अमित शाह
गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय समते कई मंत्रालय कर्तव्य भवन में शिफ्ट होंगे। कर्तव्य भवन के तीसरे फ्लोर पर विदेश मंत्रालय होगा। वहीं 4th और 5th फ्लोर पर गृह मंत्रालय होगा। बहुत जल्द केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां बैठते हुए नजर आएंगे।
सभी मंत्रालयों को एक ही छत के नीचे लाना उद्देश्य
बता दें कि कर्तव्य भवन-03 केंद्रीय विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देस्य विभिन्न मंत्रालयों को एक ही छत के नीचे लाना है।
1.5 लाख वर्ग मीटर में फैला है कर्तव्य भवन-3
कर्तव्य भवन-03 1.5 लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसमें दो बेसमेंट और सात मंजिल है। इसके अलावा इसमें 600 गाड़ियों की पार्किंग की भी सुविधा है। कर्तव्य भवन-3 में 24 मुख्य प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम है और 26 छोटे कॉन्फ्रेंस भी हैं।
कर्तव्य भवन-3 की ये है विशेषताएं
दरअसल, कर्तव्य भवन- 03 को पारंपरिक कार्यालय भवनों की तुलना में 30 प्रतिशत कम ऊर्जा खपत के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें आंतरिक तापमान को नियंत्रित करने और शोर को कम करने के लिए कांच की विशेष खिड़कियां, अधिभोग सेंसर वाली एलईडी लाइटिंग, ऊर्जा-कुशल लिफ्ट और एक केंद्रीकृत ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली शामिल है। छत पर लगाए गए सौर पैनल प्रतिवर्ष 5.34 लाख यूनिट से अधिक बिजली उत्पन्न करेंगे।
पुराने भवनों का रख-रखाव हो रहा था महंगा
बता दें कि फिलहाल मंत्रालय पुराने भवनों में चल रहे थे, जो कि 1950 से 1970 के दशक में बनाए गए थे। ये भवन अब आधुनिक प्रशासनिक जरूरतों के लिए उपयुक्त नहीं हैं और इनका रख-रखाव महंगा है।