टकराते ही पलट गई बस
जानकारी के अनुसार, यह मिनी बस चिनैनी से उधमपुर आ रही थी और इसी दौरान खेरी इलाके में पहुंचने पर अचानक ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया। नियंत्रण खोने पर बस बेकाबू हो गई और सामने से आ रहे सिमेंट मिक्स करने वाले ट्रक से टकरा गई। बस की स्पीड तेज होने के चलते दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद बस पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को उधमपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक महिला यात्री को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में घायल बाकि यात्रियों का फिलहाल इलाज चल रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
उधमपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट ने मीडिया से बात करते हुए हादसे में महिला यात्री के मरने की पुष्टी की। उन्होंने कहा कि, मृतका की अभी औपचारिक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसी आशंका है कि वह चिनैनी के टांडार गांव की रहने वाली हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच करनी शुरु कर दी है।