scriptअमेरिकी टैरिफ को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, अर्थव्यवस्था को खत्म करने का लगाया आरोप | Rahul Gandhi attacked the government over US tariffs, accused it of ruining the economy | Patrika News
राष्ट्रीय

अमेरिकी टैरिफ को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, अर्थव्यवस्था को खत्म करने का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर भारत की सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह खत्म कर दिया है।

भारतJul 31, 2025 / 03:16 pm

Himadri Joshi

राहुल गांधी

राहुल गांधी ( फोटो – आईएएनएस )

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में अमेरिका के भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने को लेकर सरकार से सवाल किए। नेता प्रतिपक्ष ने सरकारी की पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह खत्म कर दिया है। राहुल ने यह भी कहा कि भाजपा को देश चलाना नहीं आता है। राहुल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, आज भारत जिस मुख्य समस्या का सामना कर रहा है, वह यह है कि सरकार ने हमारी आर्थिक नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति को बर्बाद कर दिया है।

संबंधित खबरें

देश को बर्बाद कर रही भाजपा – राहुल

राहुल ने आगे कहा कि भाजपा इस देश को बर्बाद कर रही हैं। राहुल ने दावा करते हुए कहा कि, भारत-अमेरिका ट्रेड डील होगी ट्रंप तय करेंगे कि डील कैसे होगी। सरकार वही करेगी, जो ट्रंप कहेंगे। पूरी दुनिया जानती है कि भारत की इकॉनमी डेड इकॉनमी है और भाजपा ने इकॉनमी को खत्म कर दिया है।

भाजपा को देश चलाना नहीं आता

राहुल ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, विदेश मंत्री भाषण देते हुए कहते हैं कि हमारी विदेश नीति बहुत ही शानदार है। लेकिन एक तरफ अमेरिका भारत को भला-बुरा कह रहा है, तो दूसरी तरफ चीन हमारे पीछे पड़ा है। जब आप अपना डेलिगेशन दुनिया भर में भेजते हैं, तो कोई भी देश पाकिस्तान की निंदा नहीं करता है। राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा को देश चलाना आता ही नहीं है।

प्रधानमंत्री क्यों नहीं दे रहे ट्रंप को जवाब

ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा, जिस पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने पहलगाम में हमला कराया, वह राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लंच कर रहा है और सरकार कह रही है कि हमें बड़ी सफलता मिली है। राहुल ने आगे कहा, डोनाल्ड ट्रंप ने 30-32 बार बोला है कि मैंने सीजफायर कराया है। उन्होंने यह भी बोला कि 5 जहाज गिरे हैं और अब वे 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात बोल रहे हैं। आपने खुद से ये सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री इन बातों का जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं।

प्रियंका गांधी ने भी उठाए सवाल

राहुल के साथ ही उनकी बहन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी अमेरिकी टैरिफ को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, सबने देखा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ के बारे में क्या कहा है। साथ ही प्रियंका ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया। सरकार को इस मामले में जवाब देना होगा। प्रधानमंत्री हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं और फिर हमें यही मिलता है।

Hindi News / National News / अमेरिकी टैरिफ को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, अर्थव्यवस्था को खत्म करने का लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो