scriptसावधान! PM किसान योजना के नाम पर हो रही ठगी, लिंक क्लिक करते ही खाली हो जाएगा बैंक | PM Kisan Yojana name Cyber frau, lakhs of rupees lost through fake link | Patrika News
राष्ट्रीय

सावधान! PM किसान योजना के नाम पर हो रही ठगी, लिंक क्लिक करते ही खाली हो जाएगा बैंक

PM Kisan Yojana: साइबर अपराधी सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और फर्जी कॉल्स के जरिए किसानों को निशाना बना रहे हैं। वे पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन, नई किस्त या ई-केवाईसी अपडेट के नाम पर फर्जी लिंक भेजते हैं।

भारतAug 20, 2025 / 07:55 pm

Shaitan Prajapat

पीएम किसान योजना का फर्जी लिंक (प्रतीकात्मक फोटो)

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान योजना) के नाम पर साइबर ठगों ने देशभर में नया जाल बिछाया है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, लेकिन साइबर अपराधी इसका फायदा उठाकर किसानों को ठग रहे हैं। हाल ही में बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां साइबर ठगों ने फर्जी लिंक के जरिए एक किसान के मोबाइल को हैक कर लिया और उनके संपर्कों को भी निशाना बनाया। प्रशासन ने किसानों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।

जहानाबाद में ठगी का मामला

जहानाबाद के खसखोरी गांव निवासी प्रकाश कुमार के मोबाइल पर पीएम किसान योजना के नाम से एक फर्जी लिंक आया। लिंक पर क्लिक करते ही उनके फोन में बैकडोर मालवेयर इंस्टॉल हो गया, जिससे साइबर अपराधियों ने फोन का पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया। इसके बाद उनके संपर्कों में मौजूद सभी नंबरों पर वही फर्जी लिंक भेजा गया। साइबर डीएसपी रेणु कुमारी ने बताया कि इस तरह के मालवेयर स्क्रीन रिकॉर्डिंग, ओटीपी और बैंकिंग जानकारी चुराने में सक्षम हैं, जिससे ठग बैंक खातों से पैसे निकाल लेते हैं। जहानाबाद का यह मामला देशभर में बढ़ती साइबर ठगी का एक उदाहरण है।

साइबर ठगी का तरीका

साइबर अपराधी सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और फर्जी कॉल्स के जरिए किसानों को निशाना बना रहे हैं। वे पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन, नई किस्त या ई-केवाईसी अपडेट के नाम पर फर्जी लिंक भेजते हैं। इन लिंक्स पर क्लिक करने से फोन हैक हो जाता है, जिससे अपराधी बैंक खातों, आधार और पैन कार्ड जैसी संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं। कई मामलों में ओटीपी साझा करने से लाखों रुपये की चपत लग चुकी है। उदाहरण के लिए, हैदराबाद में एक व्यक्ति ने फर्जी लिंक पर क्लिक कर 1.9 लाख रुपये गंवाए। पुलिस ने साइबर हेल्पलाइन 1930 और cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी है।

कैसे रहें सुरक्षित?

पुलिस और विशेषज्ञों ने किसानों को साइबर ठगी से बचने के लिए निम्नलिखित सुझाव दिए हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग: पीएम किसान योजना से संबंधित जानकारी और आवेदन के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in या आधिकारिक किसान ऐप (गूगल प्ले स्टोर से) का उपयोग करें।
  • फर्जी कॉल और लिंक से बचें: कोई भी कॉल या मैसेज जो रजिस्ट्रेशन, किस्त या केवाईसी के लिए लिंक भेजता हो, उस पर भरोसा न करें। सरकार कभी फोन या व्हाट्सएप पर लिंक नहीं भेजती।
  • सोशल मीडिया पर सावधानी: व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर आने वाले लुभावने मैसेज, जैसे बिना शर्त योजना में शामिल होने का दावा, फर्जी हो सकते हैं।
  • शिकायत दर्ज करें: ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

आवेदन का सही तरीका

पीएम किसान योजना में आवेदन के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा, नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के दौरान आधार, बैंक खाता और जमीन के दस्तावेजों की जरूरत होती है। किसी भी अनजान व्यक्ति या लिंक के जरिए जानकारी साझा न करें।

Hindi News / National News / सावधान! PM किसान योजना के नाम पर हो रही ठगी, लिंक क्लिक करते ही खाली हो जाएगा बैंक

ट्रेंडिंग वीडियो