scriptवोटर लिस्ट में नाम को लेकर सोनिया गांधी के खिलाफ याचिका दायर, कार्रवाई की मांग | Petition filed against Sonia Gandhi over name in voter list, demand for action | Patrika News
राष्ट्रीय

वोटर लिस्ट में नाम को लेकर सोनिया गांधी के खिलाफ याचिका दायर, कार्रवाई की मांग

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ वोटर लिस्ट में नाम होने को लेकर दिल्ली की एक कोर्ट में एक याचिका दायर की है।

भारतSep 04, 2025 / 06:36 pm

Ashib Khan

सोनिया गांधी के खिलाफ दिल्ली में याचिका की दायर (Photo-IANS)

Sonia Gandhi Voter ID Row: दिल्ली की एक अदालत में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ एक याचिका दायर की है। इसमें दावा किया गया कि उनका नाम भारत की नागरिकता लेने से तीन साल पहले ही वोटर लिस्ट में था। दायर याचिका में कोर्ट से पुलिस को इस संबंध में जांच की मांग की गई है। आवेदन में उन दस्तावेज़ों का भी हवाला दिया गया है। अदालत ने मामले की सुनवाई 10 सितंबर के लिए स्थगित कर दी है।

वोटर लिस्ट में नाम होने पर उठाए सवाल

बता दें कि शिकायतकर्ता विकास त्रिपाठी ने बीएनएसएस की धारा 175(4) के तहत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया के समक्ष दायर की गई है। याचिका में कहा गया कि सोनिया गांधी ने 30 अप्रैल 1983 को भारत की नागरिकता ग्रहण की थी, लेकिन 1980 में उनका नाम वोटर लिस्ट में था। यह नाम नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की वोटर लिस्ट में था, जिसे 1982 में हटा दिया और बाद में 1983 में फिर से शामिल किया गया था। 

शिकायतकर्ता के वकील ने क्या कहा

बता दें कि शिकायतकर्ता की ओर से पेश वकील पवन नारंग ने कोर्ट में कहा कि 1980 में जब उनका नाम शामिल किया गया था, तब चुनाव आयोग को कौन से दस्तावेज़ दिए गए थे?

नाम हटाए जाने से संदेह पैदा होता है-वकील

उन्होंने तर्क दिया कि बिना किसी कारण के नाम हटाए जाने से संदेह पैदा होता है, और कहा कि केवल एक नागरिक को ही मतदाता के रूप में सूचीबद्ध किया जा सकता है।

एफआईआर दर्ज करने का किया अनुरोध

नारंग ने दलील दी कि हो सकता है कि कुछ जालसाजी हुई हो, जिसमें किसी सार्वजनिक प्राधिकरण को धोखा दिया गया हो और उन्होंने अदालत से पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध किया। हालांकि अभी तक इस मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Hindi News / National News / वोटर लिस्ट में नाम को लेकर सोनिया गांधी के खिलाफ याचिका दायर, कार्रवाई की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो