क्या बोले खड़गे?
इस बीच, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पर संसद में चर्चा की मांग को लेकर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं, क्योंकि यह सभी भारतीयों के मताधिकार की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है।इमरान मसूद का बयान
उधर, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री आएं और हमें जवाब दें।।। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और प्रधानमंत्री को इस पर चर्चा करनी चाहिए कि इसे कैसे बचाया जाए।।। लोकतंत्र के मंदिर के अलावा हम इस मुद्दे पर कहां चर्चा करेंगे?सप्तगिरि उलाका का बयान
वहीं, कांग्रेस सांसद सप्तगिरि उलाका ने कहा कि सरकार संसद चलाने में रुचि नहीं रखती है। हम SIR पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। हम पहले ही कह चुके हैं कि हमें डर है कि चुनाव हमारे हाथ से निकल गया है। SIR प्रक्रिया 6 महीने के भीतर पूरी करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है, पहले ही 65 लाख लोग मताधिकार से वंचित हैं।पप्पू यादव ने भी साधा निशाना
वहीं, बिहार एसआईआर को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा ही नहीं करेंगे, बल्कि चोरी को भी सामने लाएंगे। जो मर गए, वो वोटर लिस्ट में हैं, जो जिंदा हैं, वो वोटर लिस्ट में नहीं हैं। आप क्या चाहते हैं?कांग्रेस सांसदों ने क्या कहा?
वहीं, कांग्रेस सांसद परिणीति शिंदे ने कहा कि हम कई दिन से SIR के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन BJP हर दिन लोकतंत्र की हत्या कर रही है।वोटर लिस्ट से जुड़ा इतना बड़ा घोटाला होने के बावजूद, सरकार एक साधारण चर्चा भी करने को तैयार नहीं हैं। लोकतंत्र पर इससे बड़ा हमला और क्या हो सकता है?