scriptऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का कबूलनामा: शहबाज शरीफ ने खुद बताया, भारत के हमले से कहां-कहां हुआ नुकसान | Pakistan confession on Operation Sindoor, Shahbaz Sharif admits many hideouts were destroyed | Patrika News
राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का कबूलनामा: शहबाज शरीफ ने खुद बताया, भारत के हमले से कहां-कहां हुआ नुकसान

Operation Sindoor: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत उनके प्रमुख एयरबेसों पर भारत के सटीक हमलों की पुष्टि की।

भारतMay 17, 2025 / 11:14 am

Shaitan Prajapat

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ की सफलता को कबूल कर लिया है। पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत उनके प्रमुख एयरबेसों पर भारत के सटीक हमलों की पुष्टि की। यह उनका पहला ऐसा वीडियो है जिसमें वे हाल ही में चार दिनों तक चले संघर्ष के बारे में बात कर रहे हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान स्मारक पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि भारतीय अभियान शुरू होने के कुछ ही पल बाद सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने उन्हें सुबह 2.30 बजे जगाया।

मुनीर ने 2.30 बजे फोन करके हमलों के बारे में बताया

शरीफ ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा कि जनरल मुनीर ने मुझे सुबह 2.30 बजे व्यक्तिगत रूप से फोन करके हमलों के बारे में जानकारी दी। यह गंभीर चिंता का क्षण था। भाजपा के राष्ट्रीय आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए इस घटना को ऑपरेशन सिंदूर की साहस और दक्षता का प्रमाण बताया।

हमले में नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकाने हुए तबाह

मालवीय ने लिखा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद माना है कि जनरल असीम मुनीर ने उन्हें रात 2.30 बजे फोन करके बताया कि भारत ने नूर खान एयर बेस और कई अन्य स्थानों पर बमबारी की है। प्रधानमंत्री को आधी रात को पाकिस्तान के अंदर हमलों की खबर के साथ जगाया गया। यह ऑपरेशन सिंदूर के पैमाने, सटीकता और साहस के बारे में बहुत कुछ बताता है।
यह भी पढ़ें

ब्रह्मास्त्र से प्रचंड तक: DRDO और HAL के स्वदेशी हथियारों से भारत की दुनिया में बढ़ती चली गई साख


पाक सेना ने स्वदेशी तकनीक और चीनी लड़ाकू विमानों का किया इस्तेमाल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया। उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया। शहबाज शरीफ ने कहा, आज हर जगह यही बात की जा रही है कि पाकिस्तान की सेना ने किस तरह हिंदुस्तान को जवाब दिया। पठानकोट, उधमपुर और न जाने कहां कहां हमारी सेना ने हमले किए और दुश्मनों को सिर छिपाने की जगह नहीं मिल रही थी।

Hindi News / National News / ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का कबूलनामा: शहबाज शरीफ ने खुद बताया, भारत के हमले से कहां-कहां हुआ नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो