NDA सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार में NDA की ‘डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार’ मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है। संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति को छुपाने की कोशिश कर रही है।
छात्रों में भरा उत्साह
स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा और अनुमति के अभाव का हवाला देते हुए कार्यक्रम स्थल से कुर्सियां तक हटा दी थीं। फिर भी, राहुल गांधी के दृढ़ संकल्प ने छात्रों और समर्थकों में उत्साह भरा। इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) ने X पर लिखा, “नीतीश-मोदी के इशारे पर बिहार पुलिस ने राहुल गांधी को रोकने की कोशिश की, लेकिन जननायक पैदल ही अंबेडकर हॉस्टल की ओर चल पड़े।”