scriptमेरे बहनोई को 10 साल से परेशान कर रहे, रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में उतरे राहुल गांधी | My brother-in-law has been harassed for 10 years, Rahul Gandhi comes to Robert Vadra defence | Patrika News
राष्ट्रीय

मेरे बहनोई को 10 साल से परेशान कर रहे, रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में उतरे राहुल गांधी

Gurugram Land Deal Case: राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मेरे बहनोई को यह सरकार पिछले दस सालों से परेशान कर रही है। यह ताजा आरोपपत्र उसी जासूसी का सिलसिला है।

भारतJul 18, 2025 / 04:15 pm

Shaitan Prajapat

Rahul Gandhi Assam Rally

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो: IANS.)

Gurugram Land Deal Case: गुरुग्राम के शिकोहपुर में जमीन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा चार्जशीट दाखिल ​करने के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा का समर्थन किया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि यह जासूसी का सिलसिला है। यह आरोपपत्र केंद्रीय एजेंसी द्वारा रॉबर्ट वाड्रा और स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड व अन्य सहित उनकी संस्थाओं से जुड़ी 43 अचल संपत्तियों को जब्त करने के एक दिन बाद दायर किया गया है।

संबंधित खबरें

राजनीति से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न झेलना पड़ रहा

राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मेरे बहनोई को यह सरकार पिछले दस सालों से परेशान कर रही है। यह ताजा आरोपपत्र उसी जासूसी का सिलसिला है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीति से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है।

अंतत: सचाई की जीत होगी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए पर्याप्त बहादुर हैं और वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे। अंततः सच्चाई की जीत होगी। बता दें कि गुरुवार को एक बयान में वाड्रा के कार्यालय ने कहा कि वर्तमान कार्यवाही वाड्रा के खिलाफ वर्तमान सरकार द्वारा राजनीतिक उत्पीड़न के विस्तार के अलावा और कुछ नहीं है।

11 व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज

एक अधिकारी ने बताया कि ईडी ने अपनी जांच पूरी करने के बाद राउज़ एवेन्यू कोर्ट में 11 व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने वाड्रा, उनकी संस्थाओं, सत्यानंद याजी और केवल सिंह विर्क, जिनमें उनकी संस्था ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है।

वेणुगोपाल ने भी किया वाड्रा का समर्थन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रभारी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने भी आरोपपत्र के बाद वाड्रा का समर्थन किया। कांग्रेस सांसद ने गुरुवार को एक पोस्ट में कहा, ऐसा लगता है कि मोदी-शाह की जोड़ी ने ईडी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व और उनके परिवार पर शिकंजा कसने का मासिक काम सौंपा है। रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की नवीनतम कार्रवाई विशुद्ध रूप से राजनीतिक प्रतिशोध है- धमकाने का एक और निरर्थक प्रयास है।

Hindi News / National News / मेरे बहनोई को 10 साल से परेशान कर रहे, रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में उतरे राहुल गांधी

ट्रेंडिंग वीडियो