आईएमडी ने दिया ताजा अपडेट
आईएमडी ने मंगलवार को बताया कि केरल में मानसून के दस्तक देने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। ऐसे में इसके तेजी से आगे बढ़ने की संभावना है। आईएमडी ने अप्रेल में मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान लगाया था। इसमें अल नीनो की संभावना को खारिज कर दिया था। अल नीनो भारतीय उपमहाद्वीप में सामान्य से कम वर्षा के लिए जिम्मेदार होता है। किस साल कब आया मानसून
2024 : 30 मई
2023 : 8 जून
2022 : 29 मई
2021 : 3 जून
2020 : 1 जून
2019 : 8 जून
2018 : 29 मई
ये है चेतावनी IMD की चेतावनी (IMD Weather Alert)
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि 24 मई तक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी।
बेंगलूरु में 36 घंटे से बारिश जारी
बेंगलूरु। एक तरफ उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है, तो दूसरी तरफ दक्षिणी राज्यों में बारिश कहर जारी है। कर्नाटक के कई इलाकों में बारिश जारी है। राजधानी बेंगलूरु में 36 घंटे से जारी भारी बारिश के कारण सड़कें पानी में डूबी रहीं, जिससे कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया। शहर में 500 से अधिक घरों में पानी भर गया। राज्य में बारिश से होने वाले हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
26 मई तक लगातार बारिश का अलर्ट
साई लेआउट इलाके में पानी भरने से द्वीप जैसी स्थिति बन गई। घरों की निचली मंजिलें आधी डूब गई हैं। कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तमिलनाडु में भी 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। राज्य में भारी बारिश के बीच दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं केरल में भी मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि 26 मई तक राज्य के अलग अलग जिलों में लगातार बारिश होने की संभावना है।