कहाँ-कहाँ होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिन पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडु, यनम, केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, बिहार, विदर्भ, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कोंकण और सौराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं रुक-रूककर, तो कहीं लगातार बादलों के जमकर बरसने का अनुमान है।
हल्की-मध्यम बारिश का सिलसिला भी रहेगा बरकरार
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरपश्चिम भारत, दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर भारत, पूर्व और मध्य भारत और पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में अगले 6 दिन हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट बरकरार रहेगी।
आंधी और बिजली का भी अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिन बारिश वाले इलाकों में आंधी और बिजली का भी अलर्ट है। इस दौरान कहीं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तो कहीं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। गरज के साथ बारिश होने के साथ ही कई जगह बिजली भी गिर सकती है।