यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, कन्नौज, प्रयागराज, बांदा, लखनऊ समेत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जबकि मौसम विभाग ने , बिहार के पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा और किशनगंज जैसे जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी आशंका जताई है।
उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना
पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तारखंड में आज अति भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शिमला और सोलन में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू टीमों से मुलाकात कर राहत कार्यों की समीक्षा की है। मौसम विभाग ने कहा कि अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में उमस ने किया बुरा हाल
दिल्ली-एनसीआर में लोगों का उमस ने बुरा हाल कर दिया है। रोजाना आसमान में बादल तो छाए रहते हैं, लेकिन बारिश की एक बूंद भी नहीं गिर रही है। इस वजह से अब दिल्लीवासियों को बारिश के आने और उमस के जाने का इंतजार है। मौसम विभाग ने आज राजधानी में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। वहीं, पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण यमुना का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। इससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। भारी बारिश के कारण दिल्ली NCR के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। वहीं, एमपी और राजस्थान के भी कई हिस्सों में भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है।