24 घंटे के भीतर दिल्ली, गोवा में भारी बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटे में दिल्ली, गोवा और तेलंगाना सहित 6 राज्यों में भारी बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण दो नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड हुआ है। हिमाचल में 385 सड़कें बंद हैं। 22 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक 137 लोगों मौत हो चुकी है। हरियाणा में बीते दिनों नहर में चार लाशें मिली हैं। दिल्ली में भारी बारिश के कारण तीन फीट तक पानी भर गया। कई जगह घरों व स्कूलों में पानी भर गया। भारी बारिश के कारण नोएडा में लंबा जाम लग गया।
बिहार, छत्तीसगढ़ में ऑरेंज अलर्ट
आज मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही वज्रपात की संभावना भी जताई है। विभाग ने कहा कि आज बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर-दुर्ग, बिलासपुर समेत 24 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट है। पंजाब में गुरुवार को भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। झारखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने झारखंड में 28 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। बिहार के 19 जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज वज्रपात की संभावना जताई है। विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।