वीडियो कॉल के दौरान पुल से कूदा
पुलिस को रविवार रात करीब 11:22 बजे सुमन का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि उसका भाई वीडियो कॉल के दौरान पुल से कूद गया। स्थानीय पुलिस और पीसीआर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची, जहां उन्हें एक मोटरसाइकिल और रितिक का मोबाइल फोन मिला। सुमन, जो करोल बाग में रहती है, भी घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस को बताया कि रितिक कुछ महीनों से उसके साथ रह रहा था और नौकरी की तलाश में था।
ब्रेकअप के बाद से तनाव में
सुमन के अनुसार, रितिक का अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद वह तनाव में था। वीडियो कॉल के दौरान दोनों भाई-बहन में बहस हुई, और निराशा में रितिक ने नदी में छलांग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, रितिक ने कूदने से पहले अपनी बहन से कहा, “मेरी गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप कर लिया है। वो मेरी बात नहीं मान रही।”
मौके पर पहुंची NDRF की टीम
घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), अग्निशमन विभाग और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की टीमें मौके पर पहुंचीं। एनडीआरएफ ने मोटरबोट के साथ तलाशी अभियान शुरू किया, जो अभी भी जारी है। सनलाइट कॉलोनी पुलिस थाने में रितिक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली गई है।