scriptगर्लफ्रेंड मेरी बात नहीं मान रही- देर रात बेरोजगार लड़के ने बहन को किया वीडियो कॉल और नदी में लगा दी छलांग | man jumped river on video call with his sister after breaking up with his girlfriend | Patrika News
राष्ट्रीय

गर्लफ्रेंड मेरी बात नहीं मान रही- देर रात बेरोजगार लड़के ने बहन को किया वीडियो कॉल और नदी में लगा दी छलांग

Delhi Yamuna Bridge: दिल्ली में एक युवक ने गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद बहन से वीडियो कॉल के दौरान नदी में छलांग लगा दी।

नई दिल्लीAug 26, 2025 / 10:13 am

Devika Chatraj

Dying in water

ब्रेकअप से परेशान लड़के ने नदी में लगाई छलांग (File Photo)

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेरोजगार युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद यमुना नदी में छलांग लगा दी। पुलिस के अनुसार, रितिक अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद मानसिक रूप से परेशान था। यह घटना रविवार देर रात की है, जब 21 वर्षीय रितिक अपनी बहन सुमन के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रहा था।

वीडियो कॉल के दौरान पुल से कूदा

पुलिस को रविवार रात करीब 11:22 बजे सुमन का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि उसका भाई वीडियो कॉल के दौरान पुल से कूद गया। स्थानीय पुलिस और पीसीआर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची, जहां उन्हें एक मोटरसाइकिल और रितिक का मोबाइल फोन मिला। सुमन, जो करोल बाग में रहती है, भी घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस को बताया कि रितिक कुछ महीनों से उसके साथ रह रहा था और नौकरी की तलाश में था।

ब्रेकअप के बाद से तनाव में

सुमन के अनुसार, रितिक का अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद वह तनाव में था। वीडियो कॉल के दौरान दोनों भाई-बहन में बहस हुई, और निराशा में रितिक ने नदी में छलांग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, रितिक ने कूदने से पहले अपनी बहन से कहा, “मेरी गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप कर लिया है। वो मेरी बात नहीं मान रही।”

मौके पर पहुंची NDRF की टीम

घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), अग्निशमन विभाग और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की टीमें मौके पर पहुंचीं। एनडीआरएफ ने मोटरबोट के साथ तलाशी अभियान शुरू किया, जो अभी भी जारी है। सनलाइट कॉलोनी पुलिस थाने में रितिक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली गई है।

Hindi News / National News / गर्लफ्रेंड मेरी बात नहीं मान रही- देर रात बेरोजगार लड़के ने बहन को किया वीडियो कॉल और नदी में लगा दी छलांग

ट्रेंडिंग वीडियो