नादिर शाह की हत्या में विदेश से आए हथियार
जानकारी के अनुसार, रणदीप मलिक अमेरिका में रहकर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर भारत में टारगेट किलिंग की साजिश रच रहा था। जांच में सामने आया है कि नादिर शाह की हत्या में इस्तेमाल हथियार विदेश से रणदीप ने ही उपलब्ध कराए थे। इसके अलावा, गुरुग्राम और चंडीगढ़ के क्लबों के बाहर विस्फोट की साजिश में भी उसका नाम सामने आया है।
जांच में जुटी भारतीय जांच एजेंसियां
भारतीय जांच एजेंसियां अब रणदीप मलिक की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में जुट गई हैं। दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियां इस मामले में सक्रियता से काम कर रही हैं ताकि उसे भारत लाया जा सके। रणदीप का नाम नादिर शाह हत्याकांड के बाद पुलिस जांच में पहली बार सामने आया था, जहां उसने शूटरों की भर्ती और हथियारों की आपूर्ति का जिम्मा संभाला था।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई लोगों पर शिकंजा
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर हाल के दिनों में कई राज्यों में शिकंजा कसा गया है। पंजाब में भी गैंग के दो अन्य सदस्यों को पटियाला-अंबाला राजमार्ग पर गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए। डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, इन गुर्गों का आपराधिक इतिहास लंबा है और ये कई जघन्य अपराधों में शामिल रहे हैं।
देश-विदेश में फैले सदस्य
रणदीप मलिक की गिरफ्तारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। भारतीय एजेंसियां अब इस बात की जांच में जुटी हैं कि गैंग का नेटवर्क कितना व्यापक है और विदेशों में इसके अन्य सदस्य कहां-कहां सक्रिय हैं।