scriptJyoti Malhotra: जासूस ज्योति मल्होत्रा के पिता ने सरकार से की ये बड़ी मांग, कहा- मेरे पास इतना… | Jyoti Malhotra News: Detective Jyoti Malhotra's father demands the government to provide a lawyer | Patrika News
राष्ट्रीय

Jyoti Malhotra: जासूस ज्योति मल्होत्रा के पिता ने सरकार से की ये बड़ी मांग, कहा- मेरे पास इतना…

Jyoti Malhotra News: हरियाणा पुलिस ने जासूस ज्योति मल्होत्रा से लंबी पूछताछ की है। इसके बाद बुधवार को हिसार पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया है।

भारतMay 21, 2025 / 10:45 pm

Ashib Khan

ज्योति के पिता ने सरकार से वकील उपलब्ध कराने की मांग (Photo- facebook TravelWithJo)

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने सरकार से उनके लिए सरकारी वकील उपलब्ध कराने की मांग की है। हरीश मल्होत्रा ने कहा कि उनके पास निजी वकील की फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं और उनकी बेटी को सिर्फ संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि ज्योति को 22 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

‘शक के आधार पर पकड़ा है’

यूट्यूबर ज्योति के पिता ने कहा कि पुलिस ने उनकी बेटी को शक के आधार पर पकड़ा है। गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं वकील कर सकूं। मैं सरकार से मांग करता हूं कि हमें वकील उपलब्ध कराए। 

‘एक डायरी को पुलिस वाले ले गए’

ज्योति की डायरी को लेकर पिता ने कहा कि वह एक पर्ची में दवाइयों को लिखकर गई थी, जो कि मेरे बड़े भाई दवाइयां थीं। एक डायरी तो पुलिस वाले ले तो गए हैं, पता नहीं उसमें क्या लिख रहा था। 

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

हरियाणा पुलिस ने जासूस ज्योति मल्होत्रा से लंबी पूछताछ की है। इसके बाद बुधवार को हिसार पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया है। पुलिस ने बताया कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा कुछ PIOs से संपर्क में थी। पुलिस ने उसके पास से 3 मोबाइल, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।

बैंक खातों की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि ज्योति के 4 बैंक खातों की गहनता से जांच की जा रही है। पैसों के लेन-देन के मामले में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। पुलिस ने यह भी कहा कि ज्योति के किसी PIO के साथ शादी के बारे में अभी कोई तथ्य सामने नहीं आया है। 
यह भी पढ़ें

सोना तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव को मिली जमानत लेकिन अभी जेल में ही रहना पड़ेगा, जानें वजह

भ्रामक खबरों से बचने की अपील

हिसार पुलिस ने मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक और तथ्यहीन खबरों से बचने की अपील की है। प्रेस नोट में स्पष्ट किया गया कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है, और अनावश्यक अटकलों से बचना चाहिए।

Hindi News / National News / Jyoti Malhotra: जासूस ज्योति मल्होत्रा के पिता ने सरकार से की ये बड़ी मांग, कहा- मेरे पास इतना…

ट्रेंडिंग वीडियो