scriptआज भी तेज बारिश और ओले पड़ने की चेतावनी, तूफानी हवाओं का भी अलर्ट | Heavy rain and hailstorm warning today, stormy winds alert too | Patrika News
राष्ट्रीय

आज भी तेज बारिश और ओले पड़ने की चेतावनी, तूफानी हवाओं का भी अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में तेज बारिश, ओलावृष्टि, और तूफानी हवाओं की चेतावनी जारी की गई है।

भारतMay 06, 2025 / 10:11 am

Anish Shekhar

Rajasthan-Rain-Alert
उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में तेज बारिश, ओलावृष्टि, और तूफानी हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 6 मई 2025 के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश, 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं, और कुछ इलाकों में ओले पड़ने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली में ठंडी हवाओं ने दी राहत, बारिश का सिलसिला जारी

दिल्ली में पिछले हफ्ते से बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है। 4-5 मई को भारी बारिश के बाद 6 मई को भी बादल छाए रहे, हालांकि बारिश हल्की ही हुई। दोपहर बाद कुछ इलाकों में बूंदाबांदी ने मौसम को सुहावना बनाए रखा। तेज हवाओं की ठंडक ने दिल्लीवालों को गर्मी से राहत दी। अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ह्यूमिडिटी 70% तक रही, जो पिछले दिन के 95% से काफी कम है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 मई तक दिल्ली में हल्की बारिश और तेज हवाएं जारी रहेंगी, जबकि 9-10 मई को मौसम साफ होने की उम्मीद है। तापमान 35-37 डिग्री तक जा सकता है, लेकिन गर्मी का प्रकोप कम रहेगा।

हवा की गुणवत्ता में सुधार

दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं के बीच हवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया। 6 मई को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 118 रहा, जो पिछले दिन के 215 से काफी बेहतर है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, 36 में से 12 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा संतोषजनक पाई गई। यह सुधार बारिश और तेज हवाओं का नतीजा है, जिसने प्रदूषण के कणों को कम किया।

उत्तराखंड में रेड अलर्ट, चार धाम यात्रा पर असर

उत्तराखंड में मौसम ने तीखा रुख अपनाया है। उत्तरकाशी में 7-8 मई के लिए भारी बारिश, बर्फबारी, और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट हैं। मौसम की इस बिगड़ती स्थिति को देखते हुए चार धाम यात्रा के लिए प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सरकार ने किसी भी आपदा से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें

Supreme Court ने सुरक्षित फैसलों में देरी पर जताई नाराजगी, सभी हाईकोर्टों से लंबित मामलों की सूची मांगी

उत्तर प्रदेश में सुहाना मौसम

उत्तर प्रदेश में दिन के मुकाबले रात का मौसम ज्यादा सुहावना हो रहा है। तेज हवाओं और बारिश ने तापमान को 40 डिग्री से नीचे ला दिया है। प्रयागराज में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री और बरेली में न्यूनतम 17.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश और हवाओं का सिलसिला जारी रहने की बात कही है।

राजस्थान और गुजरात में आंधी-बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में 6-7 मई को तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी है। दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ आंधी-बारिश की संभावना है। गुजरात में भी यही स्थिति बनी हुई है, जहां लू से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम केंद्र के अनुसार, एक परिसंचरण तंत्र उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है, जो मौसम को और प्रभावित करेगा।

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की आशंका

आंध्र प्रदेश में 5 से 9 मई तक भारी बारिश और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं का अलर्ट है। उत्तर तटीय आंध्र, यानम, दक्षिण तटीय आंध्र, और रायलसीमा में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Hindi News / National News / आज भी तेज बारिश और ओले पड़ने की चेतावनी, तूफानी हवाओं का भी अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो