scriptCrime News: पहले 3 बेटियों की काटी गर्दन, फिर खुद की भी ले ली जान; पत्नी और बेटे ने बताई वजह | First cut necks of his 3 daughters then killed himself wife and son told the reason | Patrika News
राष्ट्रीय

Crime News: पहले 3 बेटियों की काटी गर्दन, फिर खुद की भी ले ली जान; पत्नी और बेटे ने बताई वजह

तमिलनाडु के नमक्कल जिले में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों की सोते समय दरांती से गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात की है और मामले की जांच की जा रही है

चेन्नईAug 06, 2025 / 11:13 am

Mukul Kumar

क्राइम न्यूज के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर। फोटो- IANS

तमिलनाडु के नमक्कल जिले में एक बाप ने अपनी तीन बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय व्यक्ति ने सो रही बेटियों का दरांती से गला काट दिया।
इसके बाद, खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार की रात को हुई। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना के बारे में विस्तार से जानकरी दी।

किसान था मृतक

जानकारी के मुताबिक, मृतक किसान था। वह अपनी पत्नी, तीन बेटियों (8 साल , 6 साल और 5 साल) और एक साल के बेटे के साथ रासीपुरम तालुक में रहता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात, जब उसकी तीन बेटियां सो रही थीं, तब दरांती से उनकी गर्दन काट दी।
उन्होंने आगे बताया कि बेटियों को मारने के बाद खुद भी कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। उसकी पत्नी और बेटा दूसरे कमरे में थे। अधिकारी ने आगे बताया कि चीखें सुनकर पत्नी ने कमरे में घुसने की कोशिश की, लेकिन वह अंदर नहीं जा पाई।

मकान बनाने के लिए लिया था 13 लाख रुपये का कर्ज

पति और बेटे ने बताया कि उनपर 13.5 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज था। ये पैसे मकान बनाने को लेकर लिए गए थे। उसने अपनी मां और बहन के जरिए कई सहकारी समितियों और महिला स्वयं सहायता समूहों से भी पैसे उधार लिए थे, जिन्हें वह चुका नहीं पा रहा था।
पुलिस ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की प्रक्रिया को लेकर पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है।

Hindi News / National News / Crime News: पहले 3 बेटियों की काटी गर्दन, फिर खुद की भी ले ली जान; पत्नी और बेटे ने बताई वजह

ट्रेंडिंग वीडियो