इसके बाद, खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार की रात को हुई। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना के बारे में विस्तार से जानकरी दी।
किसान था मृतक
जानकारी के मुताबिक, मृतक किसान था। वह अपनी पत्नी, तीन बेटियों (8 साल , 6 साल और 5 साल) और एक साल के बेटे के साथ रासीपुरम तालुक में रहता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात, जब उसकी तीन बेटियां सो रही थीं, तब दरांती से उनकी गर्दन काट दी। उन्होंने आगे बताया कि बेटियों को मारने के बाद खुद भी कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। उसकी पत्नी और बेटा दूसरे कमरे में थे। अधिकारी ने आगे बताया कि चीखें सुनकर पत्नी ने कमरे में घुसने की कोशिश की, लेकिन वह अंदर नहीं जा पाई।
मकान बनाने के लिए लिया था 13 लाख रुपये का कर्ज
पति और बेटे ने बताया कि उनपर 13.5 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज था। ये पैसे मकान बनाने को लेकर लिए गए थे। उसने अपनी मां और बहन के जरिए कई सहकारी समितियों और महिला स्वयं सहायता समूहों से भी पैसे उधार लिए थे, जिन्हें वह चुका नहीं पा रहा था। पुलिस ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की प्रक्रिया को लेकर पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है।