Bihar SIR: चुनाव आयोग बताए 100-100 लोग जीरो एड्रेस पर क्यों हैं, प्रियंका गांधी ने कहा, नहीं है जवाब इसलिए BJP…
Bihar SIR News: बिहार में एसआईआर को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार भारतीय चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मसले पर तीखी टिप्पणी की है।
प्रियंका गांधी ने नए बिलों का किया विरोध (Photo:IANS)
Bihar SIR News : बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित ‘वोट चोरी’ (Vote Chori) के मुद्दे को लेकर विपक्षी दल चुनाव आयोग पर हमलावर है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को चुनाव आयोग और भाजपा (BJP) पर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी किसी हमले से नहीं डरते, सब कुछ सह लेंगे, बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।
‘बीजेपी अपनी जिम्मेदारियां निभाए, अतीत की बात करना बंद करे’
कांग्रेस सांसद प्रियंका ने कहा कि भाजपा को अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए और अतीत की बात करना बंद करना चाहिए। एसआईआर क्यों किया जा रहा है, इसका जवाब दें।
बीजेपी नेहरू जी की गलती बता अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “इन 10-11 सालों में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनसे उन्होंने (भाजपा) नेहरू जी की गलती बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। उन्हें अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए, अतीत की बात करना बंद करना चाहिए। आज जो हो रहा है उस पर बात करें, एसआईआर क्यों किया जा रहा है इसका जवाब दें, वोट चोरी के मुद्दे पर बात करें। जनता को समझाइए, अगर ये सच नहीं है तो जनता को बता दें।”
राहुल गांधी सबकुछ सह लेंगे, वो किसी हमले से नहीं डरते
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि वो किसी हमले से नहीं डरते, सब कुछ सह लेंगे, लड़ते रहेंगे, और बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने ‘शपथ’ के मामले पर कहा, “सबसे बड़ी शपथ हम लोकसभा में लेते हैं। चुनाव आयोग ये जो हलफनामा मांग रहा है, ये बेकार की बात है। जैसे ही हलफनामा आएगा, वे कहेंगे कि ये 45 दिन बाद दिया था, इसलिए इसे रद्द कर देंगे। ये सब बकवास है, सच्चाई सबके सामने है, सच्चाई का जवाब दें। ये सब क्यों हुआ?
100-100 लोगों का पता जीरो क्यों है?
100-100 लोग जीरो एड्रेस पर क्यों हैं, इतने लोग एक एड्रेस पर कैसे हैं? पहले राहुल गांधी जो सवाल उठा रहे हैं, उसका जवाब दें। जब जवाब नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, हलफनामा, शपथ पत्र की बात करेंगे। जो मुद्दे उठाए हैं उनका जवाब दें।”
वोट चोरी से सरकार बनाना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं: खड़गे
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए चुनाव आयोग पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “हम वोट चोरी के खिलाफ हैं और जनता को संदेश दे रहे हैं कि आपके साथ अन्याय हो रहा है। हम चाहते हैं कि जनता को पता चले कि अगर कोई वोट चोरी करके सरकार में आता है तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। ये संविधान की हत्या है। इलेक्शन कमिश्नर हमें डरा-धमका रहे है कि 7 दिन में जवाब दें। ये उनका हथियार है। हमारे पास भी हथियार हैं, जिन्हें हम समय आने पर इस्तेमाल करेंगे।”
(स्रोत-आईएएनएस)
Hindi News / National News / Bihar SIR: चुनाव आयोग बताए 100-100 लोग जीरो एड्रेस पर क्यों हैं, प्रियंका गांधी ने कहा, नहीं है जवाब इसलिए BJP…