ड्रग पार्टी के बाद नया विवाद
प्रांजल खेवलकर पहले से ही 27 जुलाई 2025 को पुणे के खराडी इलाके में एक कथित ‘ड्रग पार्टी’ मामले में जेल में हैं। पुलिस ने वहां छापेमारी कर 2.7 ग्राम कोकीन, 70 ग्राम गांजा, हुक्का और शराब बरामद की थी। इस मामले में खेवलकर सहित सात लोग गिरफ्तार हुए थे। अब इस नए आरोप ने मामले को और गंभीर बना दिया है। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने इसे राज्य का सबसे बड़ा सेक्स रैकेट बताते हुए गहन जांच की मांग की है।
पुलिस की जांच और सियासी बयानबाजी
पुणे पुलिस डिजिटल साक्ष्य और अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि खेवलकर के संपर्कों और पूर्व गतिविधियों की भी छानबीन हो रही है। इस बीच, एकनाथ खडसे ने इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके दामाद को फंसाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे ने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे विपक्ष को दबाने की रणनीति बताया।