सिर्फ 30 सांसदों को चुनना असंभव
कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर कोई अगर कोई सरकार चुनाव आयोग कार्यालय तक पहुंचने नहीं देती तो उस सरकार को क्या डर है, यह हमें नहीं पता। यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि 300 सांसदों में से सिर्फ 30 सांसदों को चुनना असंभव है।
सरकार ने 30 सेकेंड भी मार्च नहीं करने दिया
कांग्रेस महासचिव व सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि पुलिस और सरकार हमें 30 सेकंड भी मार्च नहीं करने दे रही है। वे हमें यहीं रोकना चाहते हैं। देश में यह कैसा लोकतंत्र है? सांसदों को चुनाव आयोग जाने की आज़ादी नहीं है। अब वे कह रहे हैं कि सिर्फ 30 लोग ही आ सकते हैं। NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारी लड़ाई शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगी। हम महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानते हैं।
आयोग के पास नहीं है कोई जवाब
वहीं, पुलिस द्वारा विपक्षी सांसदों के हिरासत में लिए जाने पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि चुनाव आयोग घबराया हुआ है। वह चुने हुए जन प्रतिनिधियों से नहीं मिल पा रहा है। उनके पास जवाब नहीं है। हमने तथ्यों के साथ बहुत सारे सवाल उठाए हैं। हमने देशहित में बात रखी है और उनकी जवाबदेही बनती है, लेकिन वह जवाब देने से बच रहे हैं।