scriptनशे में धुत आर्मी ऑफिसर ने कार से 30 लोगों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने उठाया यह कदम | Drunk army officer hit 30 people with his car in Nagpur | Patrika News
राष्ट्रीय

नशे में धुत आर्मी ऑफिसर ने कार से 30 लोगों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने उठाया यह कदम

नागपुर के रामटेक तालुका में नशे में धुत एक आर्मी ऑफिसर ने अपनी कार से 25-30 लोगों को टक्कर मार दी जिसके बाद उसकी गाड़ी पलट गई और एक नाले में जा गिरी।

भारतAug 04, 2025 / 02:16 pm

Himadri Joshi

काल्पनिक तस्वीर

Image Source: Patrika

महाराष्ट्र के नागपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां रविवार शाम एक नशे में धुत आर्मी ऑफिसर ने अपनी कार से 25-30 लोगों को टक्कर मार दी। यह घटना शहर के रामटेक तालुका में रात 8:30 बजे के आसपास हुई जब सेना का अधिकारी दुर्गा चौक से होते हुए, ह्मलापुरी जा रहा था। अधिकारी की पहचान हर्षपाल महादेव वाघमारे के रूप में की गई है और उसकी उम्र 40 साल है। वाघमारे भारतीय सेना में कार्यरत है और चार दिन की छुट्टी के दौरान महाराष्ट्रा आया था।

संबंधित खबरें

अत्यधिक शराब पीने के चलते गाड़ी से नियंत्रण खोया

वाघमारे लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और अत्यधिक शराब पी होने की वजह से वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद कुछ ही सेकेंड में वाघमारे ने आसपास मौजूद कई लोगों को टक्कर मारी जिसके बाद उसकी गाड़ी पलट गई और एक नाले में जा गिरी। घटना से गुस्साई भीड़ ने पहले सेना के अधिकारी को नाले से बाहर निकाली और फिर उसकी जमकर पीटाई की। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को शांत किया और जवान को हिरासत में लिया।

नाले में गिरने से आई चोट

गाड़ी के नाले में गिरने से वाघमारे को काफी चोट भी आई। भीड़ ने जब उसे नाले से निकाला तो उसका पूरा चेहरा खून में लथपथ था। घटना के वीडियो में लोग वाघमारे के इधर से उधर खींचते हुए दिखाई दे रहे है। वाघमारे लोगों से बचते हुए आगे की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे दोनों तरफ से पकड़ रखा था और फिर उसकी खूब पीटाई भी की। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच वाघमारे को गिरफ्तार किया और फिर उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Hindi News / National News / नशे में धुत आर्मी ऑफिसर ने कार से 30 लोगों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने उठाया यह कदम

ट्रेंडिंग वीडियो