बिहार में अपराधियों के मंसूबे चरम पर हैं। ऐसा लगता है कि राज्य में अपराधियों के निशाने पर कारोबारी हैं। आइए किस शहर में किस कारोबारी की हत्या कब हुई, इन आंकड़ों के आधार पर यह जानने की कोशिश करते हैं कि क्या बिहार में जंगलराज पार्ट 2 आ गया है?
पटना•Jul 05, 2025 / 07:09 pm•
स्वतंत्र मिश्र
बिहार की राजधानी पटना में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी। फोटो: IANS
Hindi News / National News / बिहार में अपराधियों के निशाने पर बिजनेसमैन! पटना बनी हिंसा की राजधानी, गोपाल खेमका के मर्डर पर लोग बोले- जंगलराज पार्ट 2 आ गया!