scriptदुश्मनों को BSF का करारा जवाब, पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में 6 पाकिस्तानी ड्रोन ढेर | BSF shot down 6 Pakistani drones in Amritsar border areas and also recovered heroin | Patrika News
राष्ट्रीय

दुश्मनों को BSF का करारा जवाब, पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में 6 पाकिस्तानी ड्रोन ढेर

BSF shot down 6 Pakistani Drones: BSF ने अमृतसर सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान के 6 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए साथ ही 2.34 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की।

अमृतसरJul 24, 2025 / 01:13 pm

Devika Chatraj

BSF ने 6 पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया (ANI)

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के अमृतसर सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की नापाक साजिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया। बीती रात, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने अमृतसर के पुलमोरन, रोरनवाला खुर्द और धनोए कलां गांवों के पास 6 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए। इन ड्रोनों के साथ 2.34 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई, जिसे तस्करी के लिए भारतीय सीमा में भेजा गया था।

चीन में निर्मित ड्रोन

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, सभी ड्रोन चीनी निर्मित DJI Mavic 3 Classic मॉडल के थे, जिनका उपयोग अक्सर मादक पदार्थों, हथियारों और नकली मुद्रा की तस्करी के लिए किया जाता है। बीएसएफ की उन्नत तकनीकी निगरानी और त्वरित कार्रवाई ने इन ड्रोनों को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही नष्ट कर दिया।

ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर ट्रैक किया ड्रोन

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत खुफिया जानकारी के आधार पर इन ड्रोनों को ट्रैक किया गया। ड्रोन-विरोधी तकनीक और सतर्क जवानों की तैनाती ने इस ऑपरेशन को सफल बनाया। बरामद हेरोइन को पीले चिपकने वाली टेप में लपेटा गया था, जिसमें रिंग और रोशनी वाली पट्टियां थीं, जो ड्रोन ड्रॉप की पहचान थीं।

पाकिस्तान की नापाक मंशा फिर नाकाम

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी की घटनाएं हाल के वर्षों में बढ़ी हैं। 2024 में बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर 216 ड्रोन जब्त किए थे, जो पिछले साल की तुलना में दोगुना है। इस साल जनवरी से अब तक 125 से अधिक ड्रोन नष्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से अधिकांश अमृतसर और तरनतारन जिलों में बरामद हुए।

Hindi News / National News / दुश्मनों को BSF का करारा जवाब, पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में 6 पाकिस्तानी ड्रोन ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो