विधायकों ने पलटी टेबल
बता दें कि भोजन के बाद दोपहर 2 बजे बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी विधायकों ने एसआईआर पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी विधायक टेबल को पलटने की कोशिश करने लगे। हालांकि इस दौरान स्पीकर नंदकिशोर यादव ने ऐसा नहीं करने की अपील की, लेकिन विपक्ष एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ा रहा।
मार्शलों के साथ हुई धक्का-मुक्की
इस दौरान विपक्षी विधायकों की मार्शलों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। सदन में मौजूद मार्शल विधायकों को रोकने की कोशिश की, इसके बाद भी विधायक नहीं माने। बाद में स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को बुधवार तक स्थगित कर दिया।
मार्शल के फटे कपड़े
विधायकों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान मार्शल के कपड़े फट गए। हालांकि भारी हंगामे के बीच भी सरकार ने 6 विधेयक पास करा लिए। SIR पर क्या बोले तेजस्वी
RJD नेता तेजस्वी यादव ने SIR पर कहा कि SIR को लेकर हमने कई बार अपत्ति जताई है। कुछ ऐसी दस्तावेज है जो गरीबों के पास नहीं है जो बाहर काम करने जाते हैं वो कैसे वोटर बनेंगे। तो एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है और आज हम सभी INDIA गठबंधन के लोगों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने का काम किया ताकि इस पर विशेष तौर पर चर्चा हो सके। ताकि सभी बात सामने आए।
लोकतंत्र की हत्या की जा रही है- राजद
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक रणविजय साहू ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर कहा ऐसा करके लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। महागठबंधन नीतीश सरकार के खिलाफ इस मुद्दे को लेकर मोर्चा खोलेगी।